Saturday, Jun 10, 2023
-->
sheejan s sister was seen crying and crying at tunishas funeral

तुनिषा के अंतिम संस्कार में रोती- बिलखती नजर आईं शीजान की बहन, इमोशनल कर देगा Video

  • Updated on 12/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड की खबर से हर कोई हिल गया है। 24 दिसंबर को एक्ट्रेस की मौत के बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। अंतिम विदाई में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारें वहां मौजूद रहें। इस दौरान आरोपी बताए जा रहे शीजान की बहन और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज रोती बिलखती नजर आईं। फलक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देख किसी का भी दिल भी सहम जाएगा। 

फलक नाज का हुआ रो-रोकर बूरा हाल
तुनिषा शर्मा की मौत से उनकी मां और परिवार बूरी तरह टूट गया है। मां को बेटी की अंतिम विदाई के वक्त बेसुध हालात में देखा गय। वहीं आरोपी बताए जा रहे शीजान खान की बहन और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस फलक नाज और मां भी तुनिषा को अंतिम विदाई देने पहुंची। जहां से फलक का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बूरी तरह रोती बिलखती दिखाई दे रही हैं। फलक का ये वीडियो इतना इमोशनल है कि इसे देख यकीनन आपका दिल भी सहम जाएगा। 

तुनिषा की अच्छी दोस्त थी फलक 
बता दें कि फलक नाज और तुनिषा शर्मा काफी अच्छी दोस्त थी। सोशल मीडियो पर दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करती रहती थी। अब तुनिषा के जाने के बाद फलक बूरी तरह से टूट गई हैं। जिसका अंदाजा आप उनकी वीडियो से लगा सकते हैं। 

comments

.
.
.
.
.