Thursday, Sep 21, 2023
-->
Shehnaaz gave this answer after being trolled for her bad acting in Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

'किसी का भाई किसी की जान' में खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल होने पर Shehnaaz ने दिया ये जवाब

  • Updated on 5/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस व बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हर कोई उनकी क्यूट अदाओं का दीवाना है। हाल ही में सना ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। लेकिन शहनाज को फिल्म में खराब एक्टिंग की वजह से ट्रोल किया गया। जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को मुहतोड़ जवाब दिया है। 

 

शहनाज ने ट्रोल होने पर दिया रिएक्शन
शहनाज गिल नें हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मिलने वाले मौको पर बात करते हुए कहा कि। उन्होंने कहा- "मैं ये बोलना चाहती हूं कि इंडस्ट्री खुला नहीं होती, आपको ओपन करनी पड़ती है। खुद पर काम करके अपने आपको बदलकर। मेरे लिए कुछ भी ओपन नहीं है। मैं जो कर रही हूं, अपनी मेहनत से कर रही हूं।" 

शहनाज ने आगे कहा- "मैं हमेशा खुद से प्रेरित रही हूं। मुझे सच में लगता है कि अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको बदलाव के लिए तैयार रहना होगा और खुद पर काम करना होगा। इसे दिन-ब-दिन करें। क्योंकि ये महत्वपूर्ण हैं। अगर आप खुद को वैसे ही पेश करते हैं जैसे आप हैं और अपने दर्शकों को कुछ नया नहीं देते हैं, तो वे बोर हो जाएंगे। हम पब्लिक फिगर हैं और अगर हम दर्शकों को वैराइटी नहीं देंगे तो वे हमसे बोर हो जाएंगे।" 

अपनी एक्टिंग को लेकर कही ये बात 
आखिर में शहनाज ने एक्टिंग को लेकर ट्रोल होने पर कहा कि- "मैं वर्कशॉप में जा रही हूं और जैसे आपको फर्क मेरी स्टाइलिंग में आज दिख रहा है, उसी तरह मेरी एक्टिंग में भी जरूर दिखाई देगा बहुत जल्द।" 

comments

.
.
.
.
.