Monday, Dec 11, 2023
-->
shehnaaz gill became victim of oops moment at the party

पार्टी में Oops मोमेंट का शिकार हुईं शहनाज गिल, हाथों से किसी तरह संभाली ब्लैक कट-आउट ड्रेस

  • Updated on 9/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं। इसी सिलसिले में शहनाज बीती रात एक पार्टी में पहुंची, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गईं। हालांकि शहनाज ने किसी तरह से अपनी ड्रेस को संभाल लिया लेकिन अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं शहनाज गिल
पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल ने इसी साल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन इस फिल्म में एक्ट्रेस को ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिल पाया। वहीं अब शहनाज भूमि पेडनेकर के साथ 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में नजर आएंगी। बीते कल इस फिल्म का पहला गाना 'हांजी' भी रिलीज हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

पार्टी में हाथों में संभाली ड्रेस
गानें के म्यूजिक लॉन्च के बाद फिल्म में मौजूद स्टारकास्ट के लिए एक पार्टी भी रखी गई, जिसमें शहनाज गिल ब्लैकआउटफिट में बिजलियां गिराती नजर आईं। लेकिन इस स्टाइलिश ड्रेस की वजह से शहनाज एक मुसीबत में भी पड़ गईं और ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। ऐसे में शहनाज बार-बार ड्रेस को अपने हाथों से संभालती हुईं नजर आईं।

'थैक्यू फॉर कमिंग' की बात करें तो इस फिल्म में शहनाज और भूमि के अलावा कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी, करण कुंद्रा और अनिल कपूर जैसे शानदार एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.