Thursday, Sep 21, 2023
-->
Shehnaaz Gill bought her house in Mumbai, fans are happy and congratulating her like this

Shehnaaz Gill नें मुंबई में खरीदा अपना आशियाना, खुशी से झूमे फैंस यूं दे रहे बधाईयां

  • Updated on 5/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस व सिंगर शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जीरो से शुरुआत करने वाली सना ने आज खुद के दम पर आला मुकाम हासिल किया है। बिग बॉस से सभी की फेवरेट बनने के बाद वह एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी है। वहीं, अब अपनी कड़ी मेहनत से शहनाज ने अपना आशियाना भी बना लिया है। 

 

शहनाज ने खरीदा नया घर 
जी हां, शहनाज गिल ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीद लिया है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने वाली शहनाज ने अपनी मेहनत से कमाया पैसा अपने घर को बनाने में लगा दिया है। इस खबर से शहनाज के फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। शहनाज को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी विशेज मिल रही हैं। 

फैंस यूं दे रहे एक्ट्रेस को बधाईं
शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके जरिए एक्ट्रेस ने फैंस को अपने नए घर की जानकारी दी है। वहीं, शहनाज ने कुछ स्टोरी पर कुछ ग्रीटिंग कार्ड्स की फोटो भी शेयर की हैं। जिसके जरिए फैंस मिस गिल को नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं। 

इंटरव्यू में किया था ये खुलासा
बता दें कि, शहनाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान से उन्होंने इस फिल्म में काफी कुछ सीखा। उन्होंने इस दौरान सलमान से काफी सवाल किए जिनके सलमान ने भी उन्हें इत्मिनान से जवाब दिए। शहनाज बताती हैं कि सलमान ने इंडस्ट्री में उन्हें बहुत सपोर्ट किया। वहीं एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया था कि पंजाबी इंडस्ट्री से उन्हें वे सपोर्ट नहीं मिला था जिसकी उन्हें आशा थी। 

comments

.
.
.
.
.