Tuesday, Dec 12, 2023
-->
shehnaaz gill gifted a luxury car to his brother shehbaaz, know the price

Shehnaaz Gill ने भाई Shehbaaz को गिफ्ट की लग्जरी कार, लाखों में है कीमत

  • Updated on 8/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस फेम शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने एक अलग मुकाम हासिल किया है। शहनाज ने अपने टेलैंट के दम पर बॉलीवुड में डेब्यू भी कर लिया है। मुंबई में अपना घर खरीदने के बाद अब शहनाज ने अपने भाई शहबाज को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। 


शहनाज ने भाई शहबाजा पूरा किया सपना
जी हां, शहनाज गिल ने अपने भाई का सपना पूरा करते हुए उन्हें एक लग्जरी नई मर्सिडीज कार गिफ्ट की है। जिसे देखने के शहबाज की खुशी का ठीकाना नहीं है। शहबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है- नई गाड़ी के लिए थैंक्यू बहन शहनाज गिल। वीडियो में शहबाज की कार की झलक देखने को मिल रही है। जिसका कलर जेट ब्लैक है जो दिखनें में काफी रॉयल है। जिसकी कीमत 74 .95 लाख से 88.86 लाख रुपये है। 

फैंस दे रहे शहबाज को बधाई
वीडियो देख यूजर्स भी शहबाज को जमकर बधाई दे रहे हैं। एक ने लिखा, शहबाज भाई को बधाई। दूसरे ने लिखा, बहन हो तो ऐसी। तीसरे ने लिखा, क्या बात है शानदार कार।  इस तरह के कमेंट्स आ रहे हैं लेकिन शहनाज का रिएक्शन अभी तक नहीं आया है। बता दें कि, शहबाज एक यूट्यूबर, सिंगर और रैपर हैं। अब तक उन्होंने कई गाने बनाए हैं जो काफी पसंद किए गए हैं। 

comments

.
.
.
.
.