Thursday, Sep 28, 2023
-->
shehnaaz gill new photo leak from salman khan movie kabhi eid kabhi diwali sosnnt

'कभी ईद-कभी दिवाली' के सेट से लीक हुई Shehnaaz की फोटो, फैंस हुए एक्साईटेड

  • Updated on 6/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (salman khan) इंडस्ट्री के गॉड फादर माने जाते हैं। एक्टर की दरियादिली से भी सभी वाकिफ हैं। उन्होंने कई लोगों फिल्मों में काम दिलवाया है। वहीं इस लिस्ट में अब पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (shehnaaz gill) का भी नाम शामिल है।

कभी ईद-कभी दिवाली के सेट से फिर लीक हुई शहनाज गिल की तस्वी
शाहनाज बहुत जल्द सलमान की फिल्म 'कभी ईद-कभी दिवाली' (kabhi eid kabhi diwali) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। बात दिनों फिल्म के सेट से शहनाज की एक तस्वीर लीक हुई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शहनाज के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट ऋद्धि शर्मा भी नजर आ रही हैं। फैंस शहनाज की इस फोटो को देखने के बाद काफी एक्साईटेड नजर आ रहे हैं। 

shehnaaz gill, shehnaaz gill debut film, kabhi eid kabhi diwali, salman khan, shehnaaz gill picture leaked, शहनाज गिल, कभी ईद कभी दिवाली, Entertainment News, Entertainment News In Hindi, शहनाज गिल तस्वीर लीक

बता दें कि 'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल (shehnaaz gill) सलमान खान (salman khan) की फेवरेट कंटेस्टेंट थीं।  हर वीकेंड के वार में सलमान अकसर शहनाज को सपोर्ट करते हुए नजर आते थे। वहीं शो तो खत्म हो गया, लेकिन आज भी सलमान पंजाब की कैटरीना कैफ पर मेहरबान हैं। दोनों के बीच का बॉन्ड आज भी बरकरार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.