Thursday, Sep 21, 2023
-->
shehnaaz gill spoke about sign salman khan kisi ka bhai kisi ki jaan

Shehnaaz Gill ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की 'किसी का भाई किसी की जान', सलमान को लेकर कही ये बात

  • Updated on 4/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस ईद पर अपने फैंस के लिए धमाकेदार तोहफा लेकर हाजिर हैं। उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज के बिल्कुल नजदीक है। ऐसे में भाईजान के फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में शहनाज ने यह फिल्म साइन पर खुलकर अपनी राय शेयर की है। 

शहनाज गिल ने बताई फिल्म साइन करने की वजह
एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज से जब पूछा गया कि उन्होंने 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म की स्क्रिप्ट बिना पढ़े ही साइन क्यों कर दी, इसके जवाब में शहनाज ने कहा, "जी हां मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी और बिना पढ़े ही साइन कर दी थी। आखिर सलमान सर की फिल्म है तो इसकी स्क्रिप्ट पढ़ने की क्या जरूरत थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। ऐसे में मेरे लिए उनके साथ काम करना ही बहुत बड़ी बात है। सलमान सर का सेट पर होना ही अलग बाइव देता है। उनके साथ शूट करने में बहुत मजा आया। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि आज मैं सलमान खान सर के साथ काम कर रही हूं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म में पहली बार शहनाज गिल बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। उन्हें  देखने के लिए उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। यह फिल्म ईद के दिन 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.