Tuesday, Sep 26, 2023
-->
shehnaaz gill unfollows sidharth shukla on instagram

BiggBoss 14: निक्की-सिद्धार्थ की बढ़ती नजदीकियों को देख शहनाज ने उठाया यह बड़ा कदम

  • Updated on 10/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस कोरोना काल में बिग बॉस 14 (bigg boss 14) की धमाकेदार शुरुआत के साथ ही अब कंटेस्टेंट के बीच झगड़े भी शुरु हो चुके हैं। लेकिन घरवालों के अनबन के बीच किसी की नजदीकियां भी बढ़ती हुए नजर आ रही हैं। बिग बॉस 14 का हालिया एपिसोड बेहद मजेदार रहा है जो अब खूब चर्चा में है।

Bigg boss: सिद्धार्थ को रिझाने के लिए निक्की ने किया Rain डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

शहनाज ने सिद्धार्थ को किया Unfollow
दरअसल, बीते एपिसोड में गौहर खान (Gauhar Khan) सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और निक्की तंबोली (nikki tamboli) को छेड़ते हुए कह रही थी कि निक्की तो सिद्धार्थ की फेवरेट है। जिसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि निक्की जैसी हैं, उन्हे वैसी ही लड़की चाहिए। निक्की ने भी सिद्धार्थ को मैरिज मटीरियल बताया। वहीं सिद्धार्थ-निक्की की नजदीकियों को देख शायद शहनाज गिल का दिल टूट गया। 

जी हां, बताया जा रहा है कि इस एपिसोड को देखने के बाद शहनाज ने सिद्धार्थ को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया और अपनी डीपी भी हटा दी। हालांकि बात में कुछ लोगों ने इसे  तकनीकी खराबी बताई जो बाद में ठीक हो गई। वहीं सिद्धार्थ-शहनाद के चाहने वालों ने कमेंट करते हुए कहा कि सिद्धार्थ हमेशा उनके साथ रहेंगे।

comments

.
.
.
.
.