Thursday, Sep 21, 2023
-->
Shehnaaz Gill was a victim of body shaming in Bigg Boss house, the actress revealed

Big Boss के घर में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

  • Updated on 4/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस फेम शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कड़ी मेहनत कर शहनाज ने आज ऐसा मुकाम हालिस किया है, कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म सलमान खान के साथ की है। शहनाज गिल ने किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा है। जिसको लेकर वह काफी चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, अब शहनाज ने अपने उस दौर के बारे में बताया है जब उन्हें बॉडी शेम का शिकार होना पड़ा था। 

 

बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं शहनाज गिल
बिग बॉस में चबी गर्ल के रूप में एंट्री करने वाले शहनाज ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया। लेकिन जब वह शो में थी तब उन्हें बॉडी शेम किया जाता था। इस बात का खुलासा शहनाज ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया है। 

शहनाज ने बताया कि 'मैंने खुद को बदल लिया है, खुद पर काम किया। जब लोगों ने मुझे अच्छी सलाह दी, तो मैंने उसे फॉलो किया और उसमें सुधार किया। मैंने वजन कम किया क्योंकि मैं बिग बॉस में मुझे बॉडी शेम किया गया था। मोटी होने पर मैंने बहुत कमेंट सुने थे। इसके बाद मैंने अपना स्टाइल बदल लिया क्योंकि लोग सोचते थे कि मैं सिर्फ सलवार-सूट पहन सकती हूं। मैंने लोगों के परसेप्शन को तोड़ दिया और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।' 

इस फिल्म में नजर आएंगी शहनाज
बता दें कि, शहनाज कि डेब्यू फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल कर रही हैं। वहीं, 'किसी का भी किसी की जान' के बाद शहनाज गिल प्रोड्यूसर रिया कपूर की फिल्म में नजर आएंगी। कुछ  समय पहले उन्होंने अपनी इस दूसरी फिल्म की शूटिंग खत्म की है। 

comments

.
.
.
.
.