Thursday, Jun 01, 2023
-->
shehnaz-gill-funny-video-viral-on-social-media-sosnnt

शहनाज को आया चीन वालों पर गुस्सा, वीडियो शेयर कर दे डाली यह चेतावनी

  • Updated on 4/24/2020

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg boss) फेम शहनाज गिल (shehnaz Gill) अपनी बचकानी हरकतों की वजह से खूब चर्चा में बनी रहती हैं। 'बिग बॉस' के घर में भी उन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से सभी का दिल जीत लिया था। वहीं अब सोशल मीडिया (social media) पर शहनाज का एक वीडियो (video) तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह चीन को धमकियां दे रही हैं।

शहनाज को आया चीन पर गुस्सा
दरअसल, 'बिग बॉस 13' तो खत्म हो गया लेकिन है लेकिन लॉक डाउन की वजह से शहनाज अभी तक अपने घर वापस नहीं जा पाई हैं और इस वक्त वह मुंबई में ही फंसी हुई हैं।

इस वजह उन्होंने अपना पूरा गुस्सा चीन वालों पर निकला ही। जी हां, हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोरोना (coronavirus) के लिए उन्होंने चीन (China) को जिम्मेदार ठहराया ही।

वीडियो शेयर कर चीन वालों को दिया चेतावनी 
वीडियो में शहनाज कहती हैं कि 'ये जो चीन वालों ने हरकत की है ना, मैं उनको एक ही बात बोलना चाहती हूं। बल्कि बोलना नहीं चेतावनी देना चाहती हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kaisa lagaa?

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on Apr 22, 2020 at 11:29pm PDT

वहीं इसके फौरन बाद शहनाज चाइनीज बोलने लगती हैं और कराटे करना शुरू कर देती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। लोगों को शहनाज का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।

'मुझसे शादी करोगे' को लेकर शहनाज ने कहा यह
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 13' के खत्म होते ही शहनाज और पारस कलर्स (colors) का शो 'मुझसे शादी करोगे' (mujhse Shaadi karoge) में नजर आए थे जोकि बुरी तरह से पिट गई। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ALWAYS LEARN AND EXCEL LOVE U ALL U ALL R MY BACKBONE❤️URS SHEHNAZGILL💁

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on Feb 19, 2020 at 1:08am PST

वहीं एक इंटरव्यू में शहनाज ने कहा था कि मुझसे शादी करोगे करना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी।

comments

.
.
.
.
.