Tuesday, May 30, 2023
-->
Shehzada shooting wrapped up Kriti shares BTS photos

'Shehzada' की शुटिंग हुई खत्म, Kriti ने BTS फोटोज शेयर कर शूट को बताया 'खूबसूरत जर्नी'

  • Updated on 1/11/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म लुका छिपी के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। कृति-कार्तिक अपकमिंग फिल्म शहजादा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शुटिंग भी अब खत्म हो गई है। शुटिंग रैपअप होने पर कृति ने कई BTS फोटोज शेयर की हैं। 

कृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई फोटो शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। 

कृति ने फोटो शेयर कर लिखा- और फाइनली रैप अप !! शहजादा हमेशा की तरह हैप्पी सैड फीलिंग..दुख है कि खूबसूरत जर्नी का एंड हो गया है...और खुशी है कि हम इसे बहुत जल्द आप सभी के साथ शेयर कर सकते हैं। देखते रहिए शहजादा 10 फरवरी  2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 


फोटो की बात करें तो इसमें कृति कार्तिक और मनीषा कोइराला के साथ फन करती दिख रही हैं। बाकी फोटोज मे फिल्म की टीम भी नजर आ रही है। साथ ही कृति टीम के साथ केक कट कर रही हैं। 


बता दें कि फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है। शहजादा को रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। कार्तिक-कृति के साथ फिल्म में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी अहम भूमिका में है। 

comments

.
.
.
.
.