Saturday, Jun 03, 2023
-->
shekhar suman reaction on rhea chakraborty bail sosnnt

रिया की बेल पर बोले शेखर सुमन- सब खत्म, घर चलें?

  • Updated on 10/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) जांच को लेकर कई तरह की खबरें समाने आईं। AIIMS के डॉक्टरों द्वारा इस केस को आत्महत्या करार देने के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मुंबई हाई कोर्ट (mumbai high court) की तरफ से बेल मिल गई है। ड्रग्स एंगल के तहत पूरे 1 महीना जेल की सलाखों के पीछे गुजारने के बाद बुधवार को हाई कोर्ट ने इस मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना अहम फैसला सुनाया।

सामने आएगा सुशांत-रिया की 13 जून की मुलाकात का सच, चश्मदीद को समन भेजेगी CBI

रिया की बेल पर बोले शेखर सुमन- सब खत्म, घर चलें?
वहीं इस खबर सामने आते ही सोशल मीडिया (social media) पर आम जनता सहित बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) के रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं। 

इसी बीच शुरुआते से ही सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करते आ रहे शेखर सुमन (shekhar suman) ने भी रिया के बेल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'रिया को बेल मिल गई है और वो जेल से बाहर हैं. सीबीआई और AIIMS रिपोर्ट में भी कोई अंतर नहीं दिख रहा। मिरांडा और दीपेश को भी बेल मिल गई। अब दूसरी फॉरेंसिक टीम का भी गठन नहीं हो रहा. सब खत्म। घर चलें?'

comments

.
.
.
.
.