Friday, Sep 29, 2023
-->

शेखर सुमन ने कंगना की फिल्म पर साधा निशाना, कहा...'खेल तो अब शुरु हुआ है'

  • Updated on 2/28/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'रंगून' रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि कंगना रनौत के एक्टिंग को सभी ने सराहा है।

मजाक के लिए मुझे फांसी पर न चढ़ाएं: रणदीप हुड्डा

पिछले साल कंगना के रितिक और सुमन परिवार से जुड़े मतभेद भी सुर्खियों में रहे थे। अध्ययन सुमन ने कंगना पर रिलेशनशिप के दौरान गालियां देने, बदतमीजी करने और ड्रग एडिक्ट होने के आरोप लगाए थे। बताते चले स्ट्रगलिंग टाइम में कंगना शेखर सुमन के बेटे अध्‍ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में रही हैं।

बता दें कि शेखर सुमन ने सोमवार को ट्वीट किया, 'एक कोकीन का सेवन करने वाली एक्‍ट्रेस अपने नामौजूद स्‍टारडम को ढो रही थी। वह अपने मूंह के बल गिरी है और देखिए कैसे। यह एक तरह का न्‍याय है।'

शेखर सुमन ने भले ही इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा हो लेकिन लोग एक बार में समझ गए कि ये किसके लिए किया गया ट्वीट है।

Video: सोनम, अर्जुन, श्रीदेवी, अनिल सहित पूरे कपूर खानदान ने मचाया दुबई में धमाल

इसके बाद कंगना रनौत के बचाव में कुछ लोगों ने ट्विट किए। तो शेखर सुमन ने उन्हें 'पेड ट्विटर कह दिया। शेखर ने ट्वीट किया कि 'मैं ऐसे चमचे और पेड समर्थकों से डरा हुआ हूं जो बिना किसी वजह से ऐसे सितारों के बचाव में आ गए हैं। 

शेखर सुमन के इस ट्वीट के बाद उन्‍हें काफी ट्रोल किया गया। जिसके बाद शेखर सुमन ने अपनी सफाई में एक और ट्वीट किया कि उनका यह ट्वीट किसी अन्‍य व्‍यक्ति के लिए था। उसके बाद हद तो तब हुई जब शेखर ने एक ट्वीट में ये भी लिख डाला 'खेल तो अब शुरु हुआ है।'

बता दें कि 'रंगून' शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत की विशाल शेखर निर्देशित फिल्म है, जो 24 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.