Sunday, Oct 01, 2023
-->
shibani Dandekar And Farhan Akhtar Dancing To Dil Chahta Hai At Wedding sosnnt

Farhan Shibani Wedding: कपल ने किया 'दिल चाहता है' पर डांस, रितिक ने भी दिया साथ

  • Updated on 2/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के पॉवर कपल फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। फरहान और शिबानी की ये शादी फरहान अख्तर के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई जहां दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त नजर आए।

अपनी शादी में फरहान अख्तर और शिबानी ने इस गाने पर किया डांस
दिलचस्प बात यह है कि कपल ने ना तो  ना तो निकाह पढा और ना ही मराठी रीति-रिवाजों से शादी की। दोनों ने कुछ हटके करने का फैसला लिया। जी हां, शिबानी और फरहान ने  vow और रिंग सेरेमनी कर हमेशा के लिए एक-दूजे का साथ देने का फैसला किया। 

 

सोशल मीडिया पर शिबानी-फरहान की शादी के ढेर सारे फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं शादी में फरहान और शिबानी दिल चाहत है सॉन्ग पर डांस करते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं बता दें कि दोनों पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

comments

.
.
.
.
.