Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Shibani Dandekar dance with Javed akhtar at her wedding sosnt

Farhan Shibani Wedding: जावेद अख्तर ने बहू के साथ किया डांस, दिल जीत लेंगी ये तस्वीरें

  • Updated on 2/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के पॉवर कपल फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) जन्मों के लिए एक दूजे के हो चुके हैं। 19 फरवरी को कपल ने कसमें-वादों के साथ फरहान अख्तर के खंडाला स्थित फार्महाउस में शादी रचाई।

जावेद अख्तर ने बहू के साथ किया डांस
फरहान और शिबानी की शादी किसी फेरीटेल वेडिंग से कम नहीं थी। वहीं अब कपल ने इस शादी की कई सारे इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया (social media) पर शेयर किए हैं जहां न्यूलीवेड कपल हमेशा के लिए एक दूजे का साथ पाकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरों पर शादी का ग्लो देखने लायक है।

 

वैसे तो सारी तस्वीरें खूबसबरत हैं लेकिन इनमें एक फोटो बेहद स्पेशल है, जहां जावेद अख्तर अपनी बहू शिबानी दांडेकर संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग लाजवाब नजर आ रही है। वहीं कपल की इन अनदेखी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.