Thursday, Jun 01, 2023
-->
shilpa shetty coming back on silver screen with this film

आखिर 13 साल तक क्यों बॉलीवुड से गायब थी शिल्पा शेट्टी, अब जाकर खोले राज

  • Updated on 11/11/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर एक्टिव रहने वाली शिल्पा अब बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जी हां, पूरे 13 साल बाद शिल्पा फिल्म 'निक्ममा' (nikamma) से कमबैक करने वाली हैं। 

फिल्मी करियर में 13 साल का ब्रेक लेने पर शिल्पा ने किया ये खुलासा
अपने करियर में 13 साल के ब्रेक लेने पर शिल्पा ने एक खुलासा भी किया है। उन्होंने कहा है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और हमेशा ही इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहूंगी। जब आपको फिल्मी चकाचौंद की आदत हो जाती है तो आप वो अपनी लाइमलाइट मिस करते हो। आपको अंदर से ऐसा लगने लगता है कि आपकी जिंदगी में किसी चीज की तो कमी है। मैंने फिल्मों से दूरी अपनी मर्जी से बनाई थी।

शिल्पा के कमबैक पर जमकर मना जश्न 
वहीं इस फिल्म में उनके अलावा अभिमन्यु दासानी और शिरले सेतिया भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में शिल्पा का किरदार काफी अलग होने वाला है जिसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान (shabbir khan) ने अभी तक कुछ खुसाला नहीं किया है। वहीं फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकि है और शूटिंग के पहले दिन सेट पर मौजूद सभी लोगों ने शिल्पा के कमबैक का जमकर जश्न भी मनाया।  
ऋचा चड्ढा ने जोमैटो मामले पर किया एक मजेदार ट्वीट, कहा- ज्यादा नफरत करने से एसिडिटी हो जाएगी

हालांकि शिल्पा को पिछले लंबे समय से अक्सर टीवी पर रियालिटि शो करते हुआ देखा गया है लेकिन वो फिल्मों में लंबे समय तक नजर नहीं आई है। बता दें कि उनको आखिरि बार साल 2007 में आई फिल्म 'अपने' (apne) में देखा गया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Today was an incredible feeling .. An Honest confession.. “I can’t swim” . I’ve tried so many times to learn, trust me.. but in vain.. So I’m not a water-baby ,but today I felt like a baby in a mother’s womb.. Had to share this with you.. the smile on my face is proof of the bliss I felt to just be able to #float .. for the first time ( with someone’s help ofcourse and no fear) is unparalleled.. To just let go ..of our fears , and trust is what we find hardest.. Lovvved this #watsutherapy an absolute #musttry ♥️😇🧿 @shawellness #shawellnessclinic #stretching #watertherapy #gratitude #happy #keepafloat #joy #letgo #littlejoys #learningnewthings #traveldiaries #spain

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Jul 26, 2019 at 12:38am PDT

शिल्पा ने शेयर किया वॉटर थेरपी एक्सपीरियंस
वहीं हाल ही में स्पेन में छुट्टियों मना कर वापस लौंटी शिल्पा शेट्टी ने अपनी वॉटर थेरपी का वीडियो शेयर किया था जिसे कई सारे लाइक्स मिले हैं। जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो वॉटर थेरपी के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं।

 रणवीर नहीं बल्कि रितिक की सीता बनेंगी दीपिका, कुछ ऐसी होगी Love Story

इसके साथ ही उन्होंने इसका एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने लिखा कि थेरेपी के दौरान मुझे ऐसा लगा कि जैसे कि कोई बच्चा अपनी मां के गर्व में हो। ये मेरे लिए काफी अलग और अच्छा अनुभव था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.