Friday, Dec 01, 2023
-->
shilpa shetty danced vigorously with raj kudra on the immersion of ganpati bappa

गणपति बप्पा के विसर्जन पर पति राज कुंद्रा संग जमकर थिरकीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो हुआ वायरल

  • Updated on 9/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुखी' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुईं हैं, वहीं एक्ट्रेस हर साल गणेश चतुर्थी के दिन धूमधाम से बप्पा को स्थापित करती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने घर गणेश जी का वेलकम किया और डेढ़ दिन बाद यानी बुधवार को पूरे विधि-विधान से गणपति विसर्जन भी किया। इस दौरान शिल्पा अपने घर के बाहर ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकती हुई नजर आईं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

 

शिल्पा शेट्टी ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन
शिल्पा शेट्टी ने बप्पा के विसजर्न के समय लाइट पिंक कलर की मराठी साड़ी के साथ येलो कलर का ब्लाउज पहना और साथ में मैचिंग की ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा मस्त होकर ढोल की थाप पर नाच रही है। इसके अलावा वह एक टाइम वह खुद भी ढोल बजाती है और अपनी बेटे और पति राज कुंद्रा के साथ जमकर झूमती है। 

बप्पा की विदाई के समय शिल्पा ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ उनकी पूजा और अर्चना की। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनका बेटा वियान और उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के ट्रेलर को पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा है। 'सुखी' में शिल्पा के साथ अमित साध और कुशा कपिला जैसे बेहतरीन एक्टर्स शामिल हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.