Sunday, Oct 01, 2023
-->
shilpa-shetty-leads-india-to-set-guinness-world-record-with-plankathon

शिल्पा शेट्टी के इस काम से भारत का नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में हुआ दर्ज

  • Updated on 11/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कितनी फिट हैं इस बात की जानकारी सभी को है। शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेती और खासकर योग को लेकर वह लोगों को काफी जागरूक करती हैं। फिलहाल शिल्पा ने कुछ एेसा कर दिखाया है जिससे सभी को उनपर नाज होगा। शिल्पा के नेतृत्व में 2,353 लोगों ने रविवार को एक साथ 60 सेकेंड तक प्लैंक की अवस्था में रहकर व्यायाम किया जिसकी वजह से भारत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है।

आपको बता दें, एक इंश्योरेंस कंपनी ने इस पहल का आयोजन पुणे स्थित आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज के मैदान में करवाया था। इसकी पहल कर शिल्पा बेहद खुश हैं। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा-"फिटनेस के साथ कुछ भी, कहीं भी जब बदलाव लाने की बात होती है या जागरूकता फैलाने की बात होती है तो मैं हमेशा वहां होऊंगी। जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, मैं इस दिशा में विकल्प तलाशने वाले किसी के भी प्रति समर्थित हूं।"

इस पहल को लेकर शिल्पा आगे कहती हैं, "जब मैं सुबह छह बजे यहां पहुंची, तो यहां जमा लोगों की संख्या दो हजार से ज्यादा थी, जो मुझे उत्साहित महसूस कराने और इस पहल का हिस्सा बनने के लिए पर्याप्त थी।"

पहली बार अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आए आमिर खान, पत्नी और बेटे ने भी दिया साथ

आपको बता दें, इस पहल के दौरान भारत ने चीन के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा है। इससे पहले चीन में 1,779 लोगों ने 18 मार्च, 2017 को अनहुई के लुआन स्थित सेंट्रल पार्क में 60 सेकेंड तक प्लैंक करने का रिकॉर्ड बनाया था।

अभी कुछ दिनों पहले शिल्पा और राज कुंद्रा अपनी मैरेज एनिवर्सरी सेलीब्रेट करने मालदीव गए थे। इस खूबसूरत जगह से शिल्पा की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में शिल्पा की टोन्ड बॉडी देखने लायक हैं और वह बेहद हॉट लग रही हैं।

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.