Friday, Jun 02, 2023
-->
shilpa-shetty-son-viaan-dance-video-on-ganesh-visarjan-viral-sosnnt

गणेश चतुर्थी पर Hit रहा शिल्पा के बेटे का डांस, अमिताभ के अंदाज में थिरके 8 साल के Viaan

  • Updated on 8/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 22 अगस्त से हमारे देश का पावन पर्व गणेश चतुर्थी की धूम शुरु हो चुकि है अगले 11 दिनों तक बरकार रहेगी। बॉलीवुड में भी इसका क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। वहीं हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर बड़े धूम धाम से बप्पा का स्वागत किया जिसकी कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।  

कोरोना काल में रितिक ने अपनी Ex Wife के साथ इस अनोखे तरीके से किया गणपति विसर्जन

गणेश चतुर्थी पर छाया शिल्पा के बाटे का डांस
इस तस्वीरों में शिल्पा अपने पूरे परिवार के साथ बहुत ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाती हुईं नजर आईं। इसी बीच शिल्पा, उनके पति राज कुंद्रा और बेटे विहान का एक वीडियो सामने आया है जोकि आग की तरह फैल रहा है। दरअसल, इस वीडियो में शिल्पा के बेटे विहान का डांस देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

मस्तमौला अंदाज में जिस तरीके से विहान ने अपनी मां के साथ ठुमके लगाए हैं, जो लाजवाब है। बता दें कि यह वीडियो गणेश विसर्जन का है जहां ढोल-नगाड़ों के साथ शिल्पाने अपने बेटे और पति के साथ जमकर डांस किया। वहीं बता दें कि इस साल शिल्पा के लिए गणेश चतुर्थी इसलिए भी खास है क्योंकि  ये उनकी बेटी समीशा की पहली गणेश चतुर्थी है। बता दें कि इस 15 अगस्त को उनकी बेटी 6 महीने की हो चुकि है। 

comments

.
.
.
.
.