Friday, Jun 09, 2023
-->
shilpa shetty spares no compliment to wish raj kundra on his birthday

शिल्पा शेट्टी ने अपने पति को इस प्यार भरे अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें Photos

  • Updated on 9/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंदरा (raj kundra) का आज 44वां जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर शिल्पा ने उन्हें विश करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है।
बता दें उन्होंने अपनी और राज की तस्वीरें शेयर की। वहीं इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक प्यारा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा -Happiest Birthday my #Cookie,
You are the King of my heart, Man of my dreams and the Love of my life. ♥️ 

वहीं इस मैसेज पर जवाब देते हुए राज ने लिखा- Awww cookie thanks for that beautiful message bas kar pagli rulaye gi kya

Navodayatimes

वहीं उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड से अर्पिता खान, शमिता शेट्टी, आमिर अली, आयुष शर्मा और जैक्की भगनानी भी पहुंचे। 

शिल्पा ने शेयर किया वॉटर थेरपी एक्सपीरियंस 
वहीं हाल ही में स्पेन में छुट्टियों मना कर वापस लौंटी शिल्पा शेट्टी ने अपनी वॉटर थेरपी का वीडियो शेयर किया था जिसे कई सारे लाइक्स मिले हैं। जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो वॉटर थेरपी के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग शुरू, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

इसके साथ ही उन्होंने इसका एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने लिखा कि थेरेपी के दौरान मुझे ऐसा लगा कि जैसे कि कोई बच्चा अपनी मां के गर्व में हो। ये मेरे लिए काफी अलग और अच्छा अनुभव था। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.