Monday, Dec 11, 2023
-->
shilpa shetty started theshooting of her upcoming film sukhee sosnnt

शिल्पा शेट्टी ने शुरू की फिल्म Sukhee की शूटिंग, मजेदार है फिल्म का पोस्टर

  • Updated on 3/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म शेरनी, छोरी और जलसा के बाद भूषण कुमार और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट अब प्रस्तुत करेंगे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की फिल्म सुखी - आज से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

शेरनी, छोरी और जलसा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए की गई सक्सेसफुल कोलेबोरेशन के बाद, टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट एक बार फिर फिल्म सुखी के लिए एक साथ आ रहे हैं। इस फिल्म के साथ सोनल जोशी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं।

सुखी यह बहुत ही मनोरंजक, लाइट हार्टेड और स्लाइस ऑफ लाइफ फ़िल्म हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अहम भूमिका में नज़र आएंगी। इस फिल्म की कास्ट & क्रू ने आज से पंजाब में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और एंटरटेनमेंट के फैंस निश्चित रूप से इस खुशमिजाज फिल्म का लुफ्त उठायेगे!

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं अबुदंतिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म सुखी। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा ​​और शिखा शर्मा द्वारा  किया जा रहे है।

comments

.
.
.
.
.