Thursday, Jun 01, 2023
-->
shoojit-sircar-controversy-of-his-film-october-copy-marathi-film-varun-dhawan

इस मराठी फिल्म की कॉपी है 'अक्टूबर', सुजीत सरकार ने बताया सच

  • Updated on 4/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में रिलीज हुई सुजीत सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ एक ऐसी फिल्म है जिसे आप महसूस करेंगे। इसको देखने के बाद आपका दिल हल्का होगा और ऐसा महसूस होगा कि जिंदगी के कुछ पन्ने मैंने अभी-अभी पढ़े हैं। फिल्म को जितनी शानदार तरीके से लिखा गया है उतनी ही शिद्दत से इसे फिल्माया भी गया है। 

लेकिन अब खबर आ रही है कि एक अमेरिका बेस्ड फिल्ममेकर व एडिटर हेमल त्रिवेदी ने अपने फेसबुक पर आरोप लगाया है कि 'अक्टूबर' एक मराठी फिल्म 'आरती- द अननोन लव स्टोरी' की कॉपी है। हेमल का कहना है कि यह कहानी  डायरेक्टर सारिका मेने के भाई की असल जिंदगी पर आधारित है। 

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर दीपिका के लिए कहे ये शब्द...

 

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वहीं इस बात का जवाब देते हुए निर्देशक सुजीत ने एक इंटरव्यू में कहा है है कि अक्टूबर की कहानी मेरी खुद की जिंदगी पर आधारित है। 2004 में मेरी मां ३ साल से ज्यादा दिल्ली के एक अस्पताल में कोमा में रही थीं। सुजीत ने आगे यह भी बताया कि जिन डॉक्टर्स ने मेरी मां का इलाज किया था, उन सब ने मुझे फिल्म को बनाने में मदद की है। हमने वो सारी चीजें फिल्म में दिखाई है जिस दौर से एक पेशेंट का परिवार गुजरता है। 

दीपिका ने भारत का नाम किया रोशन, टाइम-100 की लिस्ट में हुई शामिल

 

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on


बता दें कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और बनिता संधू स्टारर फिल्म 'अक्टूबर' बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 32.13 करोड़ कमा चुकी है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.