Tuesday, May 30, 2023
-->

मीशा और मीरा ने कैसे बदली शाहिद की जिंदगी, पढ़ें खास Interview

  • Updated on 2/22/2017
  • Author : Usha Khokhar

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। तीन रंगों से रंगी ‘रंगून’ बड़े पर्दे पर आ रही है। इसमें तीन मंझे कलाकार एक साथ नजर आएंगे। ये तीनों ऐसे कलाकार हैं, जिनके एक साथ आने के बारे में फिल्म की घोषणा तक किसी ने नहीं सोचा था।

लेकिन विशाल भारद्वाज ने इसे सच कर दिखाया है। फिल्म में कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ  अली खान मुख्य भूमिका में हैं। ‘रंगून’ 24 फरवरी से पर्दे पर होगी...

‘रंगून’ किस तरह की प्रेम कहानी है?
फिल्म में द्वितीय विश्व युद्ध के समय की प्रेम कहानी दिखाई गई है। शायद ही आजतक किसी हिंदी फिल्म में द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में कोई बात की गई है। फिल्म में दर्शकों को अलग ही दुनिया देखने को मिलेगी।

‘रंगून’ को हां कहने के पीछे का क्या कारण है?
इस फिल्म को हां कहने का सबसे पहला कारण तो खुद विशाल भारद्वाज हैं। यह मेरी उनके साथ तीसरी फिल्म है। उनका और मेरा साथ जनता को अक्सर पसंद आता है। दूसरा अहम कारण इस फिल्म की अलग कहानी है।

युवाओं को खोखला कर रहा है सोशल मीडिया: कंगना

इस वक्त आपकी फिल्मों को लेकर प्राथमिकताएं क्या हैं?
मैं अपने करिअर के उस मुकाम पर हूं, जहां मैं दिल की आवाज सुनकर ही किसी फिल्म को हां कहता हूं। मुझे खुशी है कि लोगों को भी मेरा ये काम पसंद आ रहा है। मेरा मानना है कि हमें स्टारडम की तरफ नहीं भागना चाहिए। जब-जब मैंने अपने दिल की सुनी है, मेरा वह काम दर्शकों को हमेशा पसंद आया है।

अरुणाचल प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में काम करना कितना मुश्किल था?
मुझे लगता है कि फिल्म का सबसे कठिन हिस्सा वही रहा, जब हम शूटिंग करने के लिए अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। वहां काम करने का अनुभव अद्भुत था और यह ताउम्र मेरे साथ रहेगा। सबसे खास था कि वहां के लोगों का इतना प्यार देखकर मैं हैरान था। मुझे तो लगा था शायद वहां के लोग हमें पहचानते ही नहीं होंगे।

Navodayatimes

कोई यादगार पल?
मेरे लिए यह फिल्म बेहद खास रही। इस दौरान मैंने अपने देश को बेहद करीब से देखा। शूटिंग के दौरान हम ऐसी जगह रह रहे थे, जहां कोई बस्ती या गांव नहीं था। कुछ साल पहले वहां डैम बना था, उसमें काम करने वालों के लिए कुछ कमरे बनाए गए थे। हम उसी को थोड़ा ठीक करके रहने लगे थे। ज्यादा कुछ सुविधाएं वहां नहीं थी। वहां जाकर मैंने जाना कि देश में इतनी खूबसूरत जगह भी है और बिना सुविधाओं के भी जीवन संभव है।

‘उड़ता पंजाब’ को सफलता मिली और जो संदेश गया उसे कैसे देखते हैं?
मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्म मेरे पास आई। उस समय मैं नहीं जानता था कि पंजाब में नशे की इतनी बड़ी समस्या है। फिर जब मुझे पता चला कि इतने हानिकारक ड्रग्स इतनी आसानी से मिल जाते हैं तो मुझे लगा कि लोगों तक सकारात्मक तरीके से ये संदेश पहुंचना चाहिए। मेरे भाई-बहन भी यंग हैं तो मैं आसानी से खुद को इस फिल्म और परिस्थिति से जोड़ पाया था।

अपने करिअर में डांस की क्या भूमिका मानते हैं?
मेरा मानना है कि मेरा पहला प्यार डांस था, लेकिन मेरा सच्चा प्यार अभिनय है। करीब 16 साल की उम्र में मैंने श्यामक डावर के साथ डांस शुरू किया था लेकिन मैं खुश हूं कि लोग मुझे अब मेरे अभिनय से पहचानते हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि मुझे मेरे काम के लिए जाना जाए फिर चाहे मैं जो भी करूं। 

अपनी अजीब ड्रेस के कारण ट्रेंड किए रणवीर सिंह, पढ़े मजेदार टवीट्स

आपने अपने फिल्मी सफर को कैसे प्लान किया और कितना सफल रहे उसमें?
देखिए, मेरा मानना है कि इंसान अपने करिअर को उसी तरह प्लान कर सकता है जैसे कि जिंदगी को। जिंदगी अपने उतार-चढ़ाव अपने साथ लेकर आती है, ठीक वैसे ही मैं अपने करिअर को देखता हूं, जिसमें मैंने कुछ गलतियां भी की हैं लेकिन अच्छी परफॉर्मेंस भी दी है।

आप शाकाहारी को समर्थन देते हैं, युवाओं से क्या कहना चाहेंगे?
मेरा मानना है इन दिनों युवा सेहत को लेकर हद से ज्यादा सोचने लगे हैं, जिसके चलते वे सेहत का नुकसान कर रहे हैं। मेरा मानना है कि आप शाकाहारी होते हुए भी अच्छी सेहत पा सकते हैं। ये केवल मिथ है कि मांसाहारी लोग ज्यादा ताकतवर या दिमाग वाले होते हैं। आप मेरा ही उदाहरण देख लीजिए, मैंने 20 साल की उम्र में मांसाहारी भोजन छोड़ा था और तब के मुकाबले आज मेरी सेहत बेहतर है।

मीशा ने कैसे बदली है जिंदगी?
ज ब आप एक लड़के होते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि आप सभी के बारे में बहुत सोचते हैं लेकिन जब अपके जीवन में बीवी और बच्चे आते हैं तो आपको एहसास होता है कि असल में दूसरों के बारे में सोचना क्या होता है। जब से मेरी जिंदगी में मीरा और मीशा आई हैं, मेरा जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल गया है और उसने मुझे पहले से कहीं ज्यादा जिम्मेदार बना दिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.