Saturday, Jun 10, 2023
-->
shraddha kapoor got injured on the set of street dancer 3d

वरुण के बाद अब श्रद्धा हुईं 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के सेट पर जख्मी, फोटो की शेयर

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (street dancer 3d) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में आए दिन सेट से कोई ना कोई अपडेट्स आते रहते हैं। वहीं अब खबर आई है कि वरुण धवन के बाद अब सेट पर श्रद्धा कपूर जख्मी हो गई हैं। उनकी एड़ियों में गंभीर चोट आई हैं।

वहीं इस बात की जानकारी खुद श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्रामा अकाउंट पर दी है। जी हां, हाल ही में श्रद्धा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने पैर की तस्वीर शेयर की है। 

स्टंटमैन अक्षय कुमार अब 'हाउसफुल 4' में करेंगे रैप

कैटरीना थी पहली पहली पंसद
बता दें कि इस फिल्म के लिए रेमो डिजूसा की पहली पंसद कैटरीना कैफ (katrina kaif) थी लेकिन वो उस वक्त 'भारत' (bharat) में काम कर रही थी जिसके कारण बाद ये फिल्म श्रद्धा कपूर को दी गई।  

आखिर क्यों बॉलीवुड में बेटी सुहाना के डेब्यू से डर रहे हैं शाहरुख, सामने आई ये वजह

वरुण इन फिल्मों में आएंगे नजर
वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द 'कुली नंबर 1' (Coolie No.1) के रीमेक में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अपोडिट सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कास्ट किया गया है। तो वहीं फिल्म का डायरेक्शन वरुण के पिता डेविड धवन ही करेंगे। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने एक बात का  खुलासा किया है कि फिल्म के रीमेक में गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' रीक्रिएट किया जाएगा। बता दें खबरों के मुताबिक ये भी पता चला है कि "मैं तो रस्ते से जा रहा था का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे। इस सॉन्ग को रिमिक्स फ्लेवर दिया जाएगा।' 

'अर्जुन रेड्डी' के बाद अब विजय देवराकोंडा के इस फिल्म का बनेगा हिंदी रीमेक

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🙃💫☮️🦄❤️

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on May 17, 2019 at 11:04pm PDT

श्रद्धा के झोली में हैं कई बड़ी फिल्में
श्रद्धा कपूर के बारे में बात करें तो वो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म साहो को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं जिसमें उनके अपोडिट प्रभास नजर आएंगे। इसके अलावा श्रद्धासुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ  फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) में भी नजर आएंगी जोकि 6 सितंबर को रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.