Monday, May 29, 2023
-->

आधी रात आदित्य के घर से निकली श्रद्धा, कैमरे में कैद

  • Updated on 5/3/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। ब्रेक-अप के बाद आदित्य और श्रद्धा के बीच दोबारा आशिकाी की शुरूआत हो गई है। कुछ महीने पहले आदित्य और श्रद्धा के ब्रेक-अप की खबरें आ रही थी। जबसे दोनों ने डायरेक्टर साद अली की फिल्म 'ओके जानू' को साइन किया है तब से ही दोनों फिर से करीब आने लगे हैं। 

वीडियो: Extra लिपलॉक के लिए Extra पैसे लेंगी नरगिस फाखरी!

हाल ही में श्रद्धा शाम करीब 4 बजे चोरी से आदित्य के घर पहुंची थीं और पुरे आठ घंटे के बाद रात 12 बजे के करीब उनके घर से निकली। आशिकी कपल के बीच एक बार फिर से सीक्रेट डेटिंग स्टार्ट हो गई है।

Navodayatimes

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फिल्म के सेट पर आदित्य और श्रद्धा के बीच काफी प्यार भी दिख रहा था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.