Friday, Jun 09, 2023
-->
shraddha-kapoor-rajkummar-rao-film-stree-new-poster-release

'स्त्री' के नए पोस्टर में है कुछ खास जो नहीं देख पा रहे राजकुमार राव, आज होगा ट्रेलर रिलीज

  • Updated on 7/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दो शानदार कलाकार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री‘ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। बता दें कि बीते कई दिन से यह फिल्म #MardKoDardHoga के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा था। इसके अलावा हाल ही में इस फिल्म से श्रद्धा का एक डरावना सा लुक भी सामने आया था, जिसमें वह नन के भेष में नजर आ रही थी और उनके चेहरे पर काफी घाव थे।

Birthday Special: आलिया भट्ट का भी क्रश रहा है बॉलीवुड का ये 'मासूम' एक्टर

आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा लेकिन उससे पहले फिल्म को एक नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर को राजकुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके कैपशन में उन्हेंने लिखा, स्त्री से बचने के लिए तैयार होकर आ रहे है हम, आप भी सावधान हो जाओ।

पोस्टर देख ऐसा लग रहा है कि अंधेरी रात में राजकुमार श्रद्धा से मिल रहे है और उन्हें देखते ही वह खो से जाते है। पोस्टर की खास बात बैकग्राउंड में दिख रहा चांद है, जिसपर घूंघट ओढ़े एक महिला की छवि नजर आ रही है।

फिल्म रिलीज से पहले दोनों स्टार अपने-अपने तरीके से इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसके लिए श्रद्धा कपूर ने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, यहां तक की उनकी प्रोफाइल पिक्चर भी शो नहीं हो रही है। श्रद्धा ने अपनी सारी फोटोज हटा कर सिर्फ तीन ही फोटो छोड़ी है जिस पर लिखा है ‘मर्द को दर्द होगा’। 

Navodayatimes

इसके बाद राजकुमार राव ने भी अपनी सारी इंस्टाग्राम पोस्ट्स डिलीट कर दी है और सिर्फ एक पोस्ट छोड़ी है जिस पर लिखा है ‘ओ स्त्री कल आना’। इन दोनों की ये इंस्टापोस्ट्स को आप नीचे देख सकते हैं।

Navodayatimes

फिल्म 31 अगस्त, 2018 को सिनेमाघरों में दस्तख देगी। फिल्म की कहानी भोपाल के गांव चंदेरी के इर्द गिर्द घूमती है और फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग यहीं पर हुई है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.