Thursday, Jun 01, 2023
-->
shweta aggarwal joins aditya narayan on the set of indian idol 12 sosnnt

India Idol के सेट पर पहुंची नई नवेली दुल्हन श्वेता, पापा-मम्मी के सामने आदित्य ने किया Romance

  • Updated on 1/6/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने साल 2020 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (shweta aggarwal) के साथ शादी रचाई जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर  खूब चर्चा में रहीं।

वहीं नई नवेली दुल्हन श्वेता अब इंडियन आईडल 12 के अगले एपिसोड में नजर आने वाली हैं। हाल ही में शो के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें श्वेता अपने ससूराल वालों के साथ जमकर मस्ती करती हुई दिखाई दीं। 

कश्मीर में Honeymoon एंजॉय कर रहे हैं आदित्य, पत्नी के साथ शेयर किया यह मजेदार Video

India Idol के सेट पर पहुंची श्वेता
दरअसल, फैमिली स्पेशल एपिसोड में शो के होस्ट आदित्य नारायण का पूरा परिवार मौजूद नजर आया। ऐसे में श्वेता अपने सास-ससुर उदित नारायण और दीपा नारायण के साथ सेट पर पहुंची। इस दौरान आदि्त्य ने अपनी धर्म पत्नी के साथ रोमांटिक डांस भी किया जिसकी कई सारी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

बता दें कि आदित्य नारायण ने बताया कि उनकी और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में शापित के सेट पर हुई थी। मने अपने रिश्ते को किसी से छिपा कर नहीं रखा। एक वक्त ऐसा आया था जब लोग हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा गया इसलिए बस मैंने किसी को नहीं बताने का फैसला ले लिया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो एक दूसरे के करीब कैसे आए। आदित्य ने कहा कि मैं शापित के सेट पर श्वेता से मिला और हम दोनों तुरंत एक दूसरे के साथ फ्रेंडली हो गए। 

जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए आदित्य-श्वेता, देखें Wedding Pics

उसके बाद धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं प्यार में हूं और फिर मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। उस वक्त हम दोनों की शुरुआत थी इसलिए बस हम अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। अब जब हम 10 साल से साथ में है तो मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपने पार्टनर के साथ शादी करने वाला हूं।

बता दें कि हाल ही में दोनों कश्मीर में अपना हनीमून मनाकर मुंबई वापस लौटे हैं। इस बीच आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ। वीडियो में आदित्य और श्वेता अलबेला (1951) फिल्म से 'किस्मत की हवा' गाने पर लिप सिंग करते हुए नजर आ रहे हैं जो बेहद मजेदार लग रहा है। फैंस को आदित्य और श्वेता का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। तभी इस वीडियो को बार बार देखा जा रहा है। वहीं आदित्य की मां दीपा नारायण झा ने भी अपनी बहू और बेटे के इस क्यूट वीडियो पर ढ़ेर सारी दिल की इमोजी कमेंट में भेजी थी। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें-

शुरू हुईं आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक के वीडियोज हुए वायरल

इस दिन गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं आदित्य नारायण, शुरु हुई तैयारियां

आदित्य ने Nepotism को लेकर कही यह बड़ी बात, उदित नारायण का बेटा होने पर जताते हैं अफसोस

शादी में पापा के Hit गानों पर डांस करेंगे आदित्य नारायण, विदेश नहीं इस जगह जाएंगे हनीमून पर

आदित्य के रोके की फोटोज आई सामने, शादी की तैयारियां हुई शुरू

इस दिन श्वेता के साथ सात फेरे लेंगे आदित्य नारायण, मंदिर में होगी शादी

नेहा के बाद आदित्य ने किया Relationship को लेकर बड़ा खुलासा, इस साल के आखिर में कर लेंगे शादी

शादी के बंधन में बंधने जा रही बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़! इस शख्स के साथ लेंगी 7 फेरे 

नेहा के बाद आदित्य ने किया Relationship को लेकर बड़ा खुलासा, इस साल के आखिर में कर लेंगे शादी 

शादी के बंधन में बंधने जा रही बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़! इस शख्स के साथ लेंगी 7 फेरे

comments

.
.
.
.
.