नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी (shweta tiwari) अपने आपत्तिजनक बयान की वजह से विवादों में आ गई हैं। इसी बीच लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए एक्ट्रेस ने माफी मांग ली है। एक स्टेटमेंट जारी कर श्वेता ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
श्वेता तिवारी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'ये मेरे नोटिस में आया है कि मेरे कलीग के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया गया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। जब उस बयान के कंटेक्स्ट को समझा जाएगा तो पता चलेगा कि ये बयान में 'भगवान' सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं। लोग एक्टर्स के कैरेक्टर के नामों से जुड़ जाते हैं इसलिए मैंने मीडिया से बातचीत में वो उदाहरण दिया था लेकिन इसे तोड़-मरोड़ दिया जिसे देखकर मुझे भी दुख हुआ है।'
श्वेता ने आगे ये भी लिखा, 'मैं खुद भगवान में बेहद विश्वास करती हूं इसलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक ठेस नहीं पहुचाना चाहती। मेरा अपने शब्दों से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था इसलिए मैं माफी मांगती हूं।'
View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
दरअसल, हाल ही में श्वेता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की अनाउंसमेंट के लिए भोपाल पहुंची थी। वहीं इस इवेंट के दौरान जहां श्वेता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'। इसी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इस बयान को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जांच के आदेश दिए थे। लेकिन अब भोपाल के शामला हिल्स थाने में श्वेता तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई की गई।
Actress Shweta Tiwari made a controversial statement on God.. It happens in the press conference of #ShowStopper Webseries..#ShwetaTiwari @rohitroy500@DiganganaS #ControversialStatement #Trending #TrendingNow #ottplatform pic.twitter.com/EqmsibDoy4 — Deep Singh (@Deepsingh_page3) January 26, 2022
Actress Shweta Tiwari made a controversial statement on God.. It happens in the press conference of #ShowStopper Webseries..#ShwetaTiwari @rohitroy500@DiganganaS #ControversialStatement #Trending #TrendingNow #ottplatform pic.twitter.com/EqmsibDoy4
श्वेता के इस विवादित बयान को लेकर लोग अभिनेत्री की निंदा कर रहे थे। तिवारी के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295ए के तहत मामला दर्ज हुआ था।
इस बात की जानकारी खुद गृह मंत्री ने ट्विटर पर दी थी। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर FIR दर्ज हुई।'
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...