Saturday, Jun 03, 2023
-->
shweta tiwari is not entry her husband abhinav kohli in house video goes viral jsrwnt

अभिनव कोहली ने फिर से की पत्नी श्वेता की Videos शेयर, मुख्यमंत्री से की बेटे से मिलाने की अपील

  • Updated on 11/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली (abhinav kohli)  के बीच घरेलू झगड़े कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं, जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। अब अभिनव ने एक के बाद एक वीडियो शेयर कर सबको सच्चाई दिखाने की कोशिश की। 

मुख्यमंत्री से की अपील

अभिनव ने पहले वीडियो के कैप्शन में लिखा - होटल में छुपाया हुआ था मेरे बच्चे को। किसी और के नाम से रूम लिया हुआ था। एक बाप को पुलिस उसके बच्चे से जरा सी देर को भी नहीं मिलवा रही। अब तो वो वहां से भी भाग गई होगी, इतनी मुश्किल से ढूंढा था। उद्धव साहब (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) और मिसेज उद्धव साहब कृपया मदद करिए। मुझे मेरे बच्चे से मिलने में मदद करें।

अभिनव ने दूसरी वीडियो शेयर की

ये तीसरी वीडियो 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ussi din Same Day

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on Nov 8, 2020 at 10:43pm PST

चौथी वीडियो में बोल रहे मेरी अच्छाई का उठाया फायदा 

श्वेता को भेज चुकें है लीगल नोटिस

 श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) के पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) ने उन्हें मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था। 14 दिनों में अगर श्वेता उसका जवाब नहीं देती हैं तो फिर वे लीगल एक्शन लेंगे। 

बता दें कि श्नेता ने शादी के कुछ साल बाद अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) पर कई बार हिंसा का आरोप लगाया था जिसके लिए वो जेल भी जा चुके हैं। 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन

अभिनव से श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप
अभिनव कोहली ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्होंने श्वेता के खिलाफ उनके 4 साल के बेटे रेयांश कोहली (reyansh kohli) को उनसे दूर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि "पिछले लंबे समय से श्वेता रियांश को मुझसे दूर रखने की कोशिश कर रही हैं।

फिल्म Laxmii को देखने के बाद ‘लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी’ ने बांधे अक्षय के तारीफों के पुल

अभिनव ने बताया कि 'जब वह कोरोना से संक्रमित हुईं थी तब उन्होंने रियांश को मेरे पाास छोड़ दिया था। तब रेयांश को भी बुखार था। इस बारे में जब मैंने डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर ने कहा कि अगर वह ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो कोविड वाले लक्षण हो सकते हैं।' लेकिन श्वेता ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। श्वेता उसे स्तनपान कराने की कोशिश करती है ताकि अगर मैं हिरासत के मामले में अदालत जाऊं तो वह अदालत में बता सके कि वह स्तन के दूध पर है।' अभिनय ने आगे बताया कि 'इन 14 दिनों में मेरे बेटा मेरे बेहद करीब आ गया था। मैं और मेरी मां, हम दोनों ने एक पल के लिए भी उसे अकेला नहीं छोड़ा। वहीं जब श्वेता का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हुआ तब वह रेयांश को वापस अपने साथ लेने के लिए आईं।'

बॉलीवुड निर्माताओं की याचिका पर अदालत ने ‘रिपब्लिक टीवी’, ‘टाइम्स नाउ’ से मांगा जवाब 

अभिनव ने आगे कहा कि 'अपनी मां को इतने दिनों बाद देखकर रियांश वापस तो चला गया लेकिन अगले दिन ही वह इतना रोया कि उठने के कुछ समय में ही उसे मेरे पास ले आया गया। इसके बाद से रियांश श्वेता के घर जाने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में श्वेता ने पुलिस बुलवा ली और किसी भी तरह श्वेता ने उसे फुसलाया और उसे लेती गईं और अब ना तो वह मुझसे बात कर रही हैं और ना नहीं रियांश से मेरी बात करवा रही हैं। मैंने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, इतना ही नहीं मैं उसके शो के सेट पर भी गया लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। '

अभिनव ने कहा कि 'श्वेता ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है। पिछले कई दिनों से मैंने अपने बेटे का चेहरा नहीं देखा है और ऐसे में मेरी जान निकली जा रही है।' 

comments

.
.
.
.
.