Thursday, Jun 01, 2023
-->
shweta tiwari replies to abhinav kohli allegations sosnnt

श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नहीं देता एक भी रुपये....

  • Updated on 5/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (shweta tiwari)  अकसर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दो असफल शादियों के बाद अब वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। वहीं शादी के कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) पर कई बार घरेलू हिंसा का आरोप लगाया जिसके लिए वो जेल भी जा चुके हैं। 

Shweta Tiwari पर अभिनव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'उसने मुझे छरी से मारा...'

श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
वहीं बीते लंबे समय से अभिनव कोहली ने भी श्वेता पर लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं लेकिन श्वेता इन आरोपों पर हमेशा चुप्पी साधी हुई नजर आई हैं। लेकिन अब पहली बार अभिनव के आरोंपों का श्वेता ने जवाब दिया है। 

हाल है में एक इंटरव्यू के दोरान श्वेता ने बताया कि अपने बेटे रेयांशके लिए पैसे तक नही भेजता है। वह अपने बच्चों को एक रुपए से भी मदद नहीं करता है। एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि खतरों के खिलाड़ी के लिए केप टाउन जाने से पहले मैंने उसे बता दिया था कि मैं जा रही हूं और रेयांश की देखभाल के लिए यहां वालक, मां और मेरे रिश्तेदार हैं। श्वेता ने आगे ते भी कहा कि मुझे पता नहीं कि अब वह यह बात क्यों कह रहा है कि उसे पता नहीं रेयांश कहां है। 

शादी के बिखरे रिश्तों पर Shweta Tiwari ने कहा- 'मेरी बेटी ने मुझे पिटते हुए देखा है...'

Shweta Tiwari पर अभिनव ने लगाए गंभीर आरोप
बात दें कि कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान अभिनय ने कहा  था कि 'पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जहां उसने बताया था कि मैंने उसे थप्पड़ मारा था। वहीं पलक के मुताबिक, फिर बाद में मैंने उससे माफी भी मांगी थी। बल्कि मैं कभी किसी महीला पर हाथ नहीं उठा सकता। ये सारी बातें झूठी हैं क्योंकि सिर्फ एक घरेलू हिंसा वाली बात को प्रूव करने के लिए श्वेता कन्फ्यूजन पैदा करना चाह रही हैं।'

अनुभव ने आगे ये भी बताया कि 'एक दिन पलक ने श्वेता से मुझे घर से बाहर निकालने के लिए कहा जिसे सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा। इसके बाद से ही सारी चीजें खराब होनी शुरु हो गईं। मेरे और श्वेता के बीच में झगड़े होने लगें और तनाव बढ़ता चला गया। मैं बेहद दुखी और नाराज हूं कि उन लोगों ने मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगाए हैं।'

अभिनव ने बताया कि श्वेता सिर्फ मुझे बदनाम करना चाहती हैं जबकि मैंने कभी उनकी बेइज्जती नही की। वह मुझे मेरे बेटे से भी मिलने नहीं देती हैं। मैं अपने बेटे से 25 अक्टूबर को आखिरी बार मिला था जिसके बाद से मुझे पता नहीं है कि वह कैसा है... कहां हैं। श्वेता मेरी छवि खराब कर रही हैं। वैसे तो उन्होंने भी मुझे छड़ी से मारा है। वहीं ये पहली बार नहीं है जब अभिनव ने श्वेता पर उनके 4 साल के बेटे रेयांश कोहली (reyansh kohli) को उनसे दूर करने का आरोप लगाया है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

13 साल बाद अपनी बेटी से मिलकर Emotional हुए राजा चौधरी, कहा- 'भगवान ने हमें दूसरा..'

4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता तिवारी, कहां है बेटा ये भी नहीं पता 

अभिनव कोहली ने फिर से की पत्नी श्वेता की Videos शेयर, मुख्यमंत्री से की बेटे से मिलाने की अपील 

श्वेता के घर के बाहर Instagram पर लाइव आए पति अभिनव, गेट खटखटाते हुए सुनाई आपबीती 

पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया बच्चा छीनने का आरोप 

अभिनव ने श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- लापता है मेरा बेटा... 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन 

श्वेता तिवारी की दोस्त का खुलासा, पति पर लगाया गंभीर आरोप 

भाई की शादी में देखें श्वेता तिवारी का ये Stunning look, फैंस हुए पागल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.