Monday, Oct 02, 2023
-->
shweta tiwari to shefali shah popular aactress who got married second time

श्वेता तिवारी से लेकर शेफाली शाह तक, इन 8 हिरोइनों ने रचाई हैं दो बार शादियां

  • Updated on 1/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शादी के ऐसा अटूट बंधन होता है जो इंसान को उम्र भर के लिए एक खूबसूरत रिश्ते से जोड़ देता है। लेकिन परिस्थितियों के हिसाब से हर किसी की जिंदगी में नए बदलाव आते हैं।  जिसमें कोई इस रिश्ते को न चाहते हुए भी ढ़ोता रहता है और किसी को इस बंधन से आजाद होना ही मुनासिब लगता है। आज हम बॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां की हैं। इस लिस्ट में कई मशहूर एक्ट्रेस शुमार है। 

नीलम कोठारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी की खूबसूरती और अदाओं के आज भी लाखों दीवाने है। नीलम ने पहली शादी ऋषि सेठिया से बैंकॉक में की थी। एक्ट्रेस की यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई, और वे ऋशि सेठिया से अलग हो गईं। जिसके बाद नीलम ने अभिनेता समीर सोनी से दूसरी शादी की।

तनाज ईरानी
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस तनाज ईरानी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में मशहूर थिएटर आर्टिस्ट फरीद कुरीम से शादी कर ली थी, लेकिन यह शादी सफल नहीं हो सकी। जिसके बाद तनाज ने बख्तियार ईरानी से दूसरी शादी की। बता दें कि बख्तियार उम्र में तनाज से 8 साल छोटे हैं।

शेफाली शाह
अभिनेत्री शेफाली शाह ने इस साल कई पॉपुलर फिल्में और वेब सीरीज दी हैं। शेफाली 'डार्लिंग्स', 'डॉक्टरजी', 'दिल्ली क्राइम सीजन 2', 'जलसा' आदि में नजर आ चुकी है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो शेफाली की पहली शादी हर्ष छाया से हुई जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी विपुल अमृतलाल शाह से की है।

दीपिका कक्कड़
टीवी 'सीरियल ससुराल सिमर' का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपने दूसरी शादी इस सीरियल में अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम से की है। बता दें कि दीपिका ने अपने एक्स-हसबैंड से साल 2015 में अलग हो गईं थी। 

रेणुका शहाणे
सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में उनकी भाभी का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाणे की भी दो शादियां हो चुकी हैं। एक्ट्रेस की पहली शादी मराठी थिएटर राइटर और डायरेक्टर से हुई थी। यह शादी सफल नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने आशुतोष राणा से शादी कर ली।

श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने अपनी पहली शादी राजा चौधरी के की थी लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और तलाक हो गया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। श्वेता की दूसरी शादी भी टूट गई, अब एक्ट्रेस का शादी से विश्वास उठ चुका है। श्वेता के दो बच्चे है जिन्हें वो सिंगल मदर बन संभाल रही हैं।

किरण खेर
किरण खेर ने भी अनुपम खेर से दूसरी शादी की है। बता दें कि यह केवल किरण ही नहीं अनुपम खेर की भी दूसरी शादी है।

अर्चना सिंह
द कपिल शर्मा शो में अपनी हंसी से दूसरों से चेहरे पर मुस्कान लाने वाली अर्चना सिंह भी दो शादियां कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी दूसरी शादी परमीत सेठी से की है।

comments

.
.
.
.
.