Sunday, Dec 10, 2023
-->
shweta used to do this to keep her daughter away from boys, palak herself revealed

बेटी को लड़कों से दूर रखने के लिए Shweta करती थी ये काम, Palak ने खुद किया खुलासा

  • Updated on 7/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। अब उनकी बेटी ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है। पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है। जिसके बाद से वो किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती है। इस बीच पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की है। साथ ही ये भी बताया है कि कैसे वो किसी को डेट न कर सकें इसलिए उनकी मां उन्हें गंदा बनाकर रखती थी। 


पलक ने बताई बचपन की बातें 
पलक तिवारी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि- "मेरी सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि मैं झूठ बहुत बोलती थी और लोग आसानी से उसे पकड़ लेते थे। पलक ने बताया मेरी मां कहती थीं- तुम झूठ क्यों बोलती हो जब दो घंटे में भी पकड़ी जाती हो। पलक ने बताया कि 15-16 साल की उम्र में उनका बॉयफ्रेंड था जिसके साथ वह मॉल जाती थीं। "

पलक ने आगे बताया कि- "मुझे अपने बॉयफ्रेंड के साथ मॉल जाना था। मैंने मां से कहा कि मैं नीचे लुका- छिपी खेलने नीचे जा रही हूं। उस समय मां शहर में नहीं थीं। तो मुझे लगा था उन्हें पता नहीं चलेगा। मैं मॉल चली गई और उन्हें पता चल गया। वह बहुत गुस्सा हो गईं। उन्होंने मुझसे कहा मैं तुम्हें गांव भेज दूंगी। तुम्हारे बाल कटवा दूंगी। मुझे याद है, जब मैं छोटी थी तो उन्होंने मेरे बाल काट दिए थे ताकि मैं बदसूरत दिखूं और किसी को डेट न कर सकूं।"

इस फिल्म में नजर आएंगी पलक तिवारी
वर्क फ्रंट की बात करें तो, पलक तिवारी जल्द ही फिल्म संजय द वर्जिन ट्री में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सनी सिंह और मौनी रॉय नजर आएंगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.