नई दिल्ली,टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'थैंक गॉड' को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं.थैंक गॉड को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. लोग इसे 'मजेदार एंटरटेनिंग दिवाली धमाका' कह रहे हैं. और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार की तो काफी ज़्यादा तारीफ हो रही है , लगभग दो सालों में सिद्धार्थ की ये पहली थिएटर रिलीज है. उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी लेकिन सबसे ज़्यादा वाहवाही उन्हें फिल्म ‘शेरशाह’ से मिली जहाँ उनके किरदार और कियारा अडवाणी के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी काफी तारीफ हुई। फिल्म शेरशाह में जिस तरह से उन्होंने एक बहादुर फौजी जवान का किरदार निभाया उससे वो दर्शकों के दिलों में बस गए। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग की तो बात ही अलग है एक शाय बॉय हो या फिर लक्ष्य पर फोकस करने वाला लड़का या फिर फौजी जवान हो या लवर बॉय हर किरदार में सिद्धार्थ को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला।
इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने तो कई बार अपनी अलग अलग किरदार और एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया, कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि सिद्धार्थ अपने अदाकारी और लुक्स दोनों से हर दिन लोगों को कील रहें है और उनके फैंस में भी उनके प्रति प्यार और ज़्यादा बढ़ता जा रहा है।
बजट 2023 - दिल्ली पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मिला 11 हजार करोड़ से...
अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत
क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन पर जी20 में नीतिगत सहमति बनाने की कोशिशः...
SAT ने सत्यम घोटाले में राजू बंधुओं पर रोक के SEBI आदेश को निरस्त...
अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश
सुप्रीम कोर्ट ने चेताया - हमारे आदेश के बावजूद नफरती भाषणों पर कोई...
अडानी प्नकरण पर चुप भाजपा चुनावी तैयारियों में जुटी, नगालैंड में...
कानून मंत्री रीजीजू ने कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों की श्रेणियों का...
मोदी सरकार ने बजट 2023 में IIM का घटाया अनुदान
अडाणी प्रकरण को लेकर CM गहलोत का तंज- कर्मचारियों को शेयर बाजार के...