Saturday, Mar 25, 2023
-->
siddharth malhotra supports akshay kumar laxmii campaign sosnnt

किन्नरों के सपोर्ट में उतरे सिद्धार्थ शुक्ला, लगाई लाल बिंदी और जमकर की अक्षय की तारीफ

  • Updated on 11/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आगामी फिल्म 'लक्ष्मी' (laxmii) में पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर किन्नरों के हित में 'अब हमारी बारी है' नाम से एक मुहीम शुरु किया है। इसके तहत वह सभी से उन्हें प्यार देने की अपील कर रहे हैं। 

अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' का नया वीडियो आया सामने, लोगों से की ट्रांसजेंडरों के लिए प्यार की अपील

किन्नरों के सपोर्ट में उतरे सिद्धार्थ शुक्ला
ऐसे में बिग बॉस 13 (BiggBoss 13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) भी इस कैंपेन का हिस्सा बने नजर आए। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह माथे पर लाल बिंदी लगाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने अपने कैप्शन में जेंडर इक्वेलिटी को बढ़ावा देना के लिए अक्षय कुमार की जमकर तारीफ भी की। वहीं सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 

बता दें कि अक्षय ने इस मुहीम के तहत वीडियो में अभिनेता किन्नरों को समाज में बराबर की जगह दिलाने और उनके समानता के अधिकारों की बात कर रहे हैं। अक्षय कहते हैं कि इन्होंने तो हमें खूब प्यार दिया मगर अब हमारी बारी है। ताकि इन्हें समाज में इनका हक मिल सके। इस वीडियो में सभी एक्टर्स लाल बंदी लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और ट्रांसजेंडर के हक के लिए लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी दिखाई दे रही हैं। 

Omg! अक्षय ने इस गाने में 100 ट्रांसजेंडर्स के साथ किया तांडव, लोगों ने दिया ऐसा Reaction

ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगे अक्षय कुमार
वहीं फिल्म 'लक्ष्मी' का जबसे ट्रेलर रिलीज किया गया है, आए दिन फिल्म के हर पहलू पर सवाल उठाए जा रहे थे। जिसके बाद खबर आई कि फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' से बदलकर लक्ष्मी रख दिया है। दरअसल, फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस कुछ दिन पहले सेंसर सर्टिफिकेट के लिए गए थे। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय पहली बार ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। 

 

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय पहली बार ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं अपने डायरेक्टर लॉरेंस सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उन्होंने मेरे भीतर के एक छुपे अस्तित्व की पहचान कराई, जिसकी मुझे ख़बर तक नहीं हुई। यह किरदार उन सभी किरदारों से अलग है, जिन्हें मैंने कभी निभाया है। अक्षय ने बताया कि 150 फिल्में करने के बाद भी, मैं वास्तव में हर एक दिन सेट पर होने के लिए और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने, अपने बारे में अधिक सीखने के लिए उत्साहित था। उन्होंने आगे कहा, इस फिल्म ने मुझे लैंगिक समानता को लेकर अपने विचारों को और पावरफुल बनाना सिखाया है। जो भी आप जीवन में चाहते हो बनो, लेकिन अज्ञानी मत बनो।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.