Friday, Jun 02, 2023
-->
siddharth-malhotra-wrote-letter-to-prime-minister-regarding-misbehave-with-animals

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा PM को खत, जानवरों को लेकर कही ये बात

  • Updated on 5/24/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Peta India के तहत प्रधानमंत्री को एक खत लिखा है। सिद्धार्थ ने इस खत में जानवरों के साथ होने वाली क्रूरता के बारे में सवाल उठाए हैं। जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के साथ कड़ी कारवाही कि मांग की है।

सलमान की बहनों के साथ कैटरीना को आउटिंग करते हुए किया गया स्पॉट, वायरल हुई video

सिद्धार्थ ने खत में यह सवाल भी किया है कि भागतीय पशुओं के साथ क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 में दंड का प्रावधान काफी पुराना है। इस अधिनियम में पशुओं के साथ क्रुरता करने वालों को केवल 50 रूपए का जुर्माना भरना होता है।

सिद्धार्थ ने आगे लिखा, यही सब कारण है की अखबारों में जानवरो के साथ हो रहे अत्याचरों को लेकर खबरे भरी रहती हैं। जिसमें कुत्तों को जहर देकर मारना, गायों तो एसिड से जलाना, बिल्ली को पीट-पीट कर मार देना जैसी कई घटनाएं शामिल हैं। सिद्धार्थ लिखते हैं, जो लोग भी जानवरों के साथ एेसी क्रुरता करते पाए जाएं उन्हें जेल के साथ भारी जुर्माना भी लगना चाहिए।

फिल्म 'हिरोपंती' को हुए 4 साल, कृति सैनन ने शेयर कि यह तस्वीर

फिल्मों की बात करें तो जल्द ही सिद्धार्थ कारगिल युद्ध के हिरो विक्रम बत्रा पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे । 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.