Thursday, Sep 21, 2023
-->
Sidharth and Kiara s wedding date is final

Sidharth और Kiara की शादी की डेट हुई फाइनल, कपल इस दिन लेगा सात फेरे

  • Updated on 12/31/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा था कि दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपनी  शादी या रिश्ते को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं कि। लेकिन इसी बीच एक बार फिर दोनों की शादी की खबरों ने तूल पकड़ ली है। 

सिद्धार्थ -कियारा 6 फरवरी को लेगें सात फेरे 
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की शादी की डेट पक्की हो गई है। जी हां, बॉलीवुड का ये लवली कपल अगले साल 6 फरवरी को शादी करने जा रहा है। इतना ही नहीं कपल के प्री- वेडिंग फंक्शंस से लेकर वेन्यू तक सब फाइनल हो गया है। सिद्धार्थ और कियारा के प्री-वेडिंग फंक्शंस 4 और 5 फरवरी से स्टार्ट हो जाएंगे। जिसके बाद दोनों 6 फरवरी को सात फेरे लेंगे। वेन्यू की बात करें तो ये कपल जैसलमेर पैलेस होटल में शादी करने वाला है। जहां टाइट सिक्योरिटी के बीच शानदार आयोजन देखने को मिलेगा। 

फिल्म शेरशाह से शुरू हुई थी लव स्टोरी 
सिद्धार्थ और कियारा की प्यार की शुरुआत फिल्म 'शेरशाह' से हुई थी। इस फिल्म में दोनों की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिली थी। इस फिल्म के बाद दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते थे। जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं। वहीं अब अफेयर की खबरों के बीच दोनों की शादी की डेट का सामने आना फैंस के लिए काफी एक्साइटमेंट से भरा है। 
 

comments

.
.
.
.
.