Wednesday, Mar 22, 2023
-->
sidharth kiara wedding surayagarh palace jaisalmer 84 rooms booked report

सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तैयारियां हुईं शुरू, इतनी कारें और रूम हुए बुक

  • Updated on 2/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है।  लेकिन अभी सिद्धार्थ और कियारा की तरफ से शादी को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। दोनों लव बर्ड्स की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा आने वाली 6 तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जिसको लेकर कपल की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तैयारी हुई शुरू
खबरों के मुताबिक कपल 6 फरवरी को एकदूजे संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी का प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलेगा। वहीं कपल के वेडिंग वेन्यू की जगह भी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे। वहीं इस शादी में 100 से 125 तक खास मेहमानों को इनवाइट किया गया है। इस ग्रैंड वेडिंग में शाहरुख खान से लेकर कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं कपल का संगीत और हल्दी की रस्म भी शादी वाले दिन ही संपन्न होगी।

बुक हुए कमरों का करोड़ो में किराया
 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इस ग्रैंड शादी के लिए 84 लग्जरी कमरे बुक किए गए हैं। इन कमरों का लगभग एक दिन का किराया ही एक से दो करोड़ के बीच में होगा। वहीं मेहमानों का तांता 4 फरवरी से शुरू हो जाएगा। ऐसे में शादी में मेहमानों को लाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां भी बुक की गई हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि जैसलमेर में शादी के बाद कपल मुंबई में भी ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे,जिसमें बी टाउन के कई सितारे नजर आएंगे। 

सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों की बीच 'शेरशाह' फिल्म के दौरान नजदीकियां बढ़ी थी। इस फिल्म के बाद दोनों को एकसाथ कई जगह स्पॉट किया जाने लगा।

comments

.
.
.
.
.