Tuesday, Oct 03, 2023
-->
sidharth-malhotra-kiara-advani-head-to-maldives-sosnnt

न्यू ईयर से पहले Maldives के लिए रवाना हुए कियारा-सिद्धार्थ, Video हो रहा वायरल

  • Updated on 12/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म 'शेरशाह' (shershah) की शूटिंग जबसे शुरु हुई है, तभी से सिद्धार्थ मल्होत्रा (siddharth malhotra) और उनकी को स्टार कियारा आडवाणी (kiara advani) के अफेयर के चर्चे बी-टाउन के गलियारों में जोरों-शोरों पर हैं। दोनों को कई बार साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है लेकिन दोनों ने हमेशा ही चुप्पी साधे नजर आए हैं। 

कब और कहां रिलीज होगी सिद्धार्थ और कियारा की Shershah, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

न्यू ईयर से पहले Maldives रवाना हुए कियारा-सिद्धार्थ
वहीं अब दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव्स रवाना हुए है। इस दौरान दोनों कैज्युअल लुक में नजर आएं। एक तरह जहां कियारा पैंट, व्हाइट टैंक टॉप और पिंक हैट पहने नजर आईं तो वहीं सिद्धार्थ ऑरेंज ट्रैक पैंट्स और गनमेटल जैकेट में दिखाई दिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में ही पूरी हो चुकी थी जिसके बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे। वहीं हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इसकी रिलीज को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक पिंकी रिलीज डेट नहीं की गई है और फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना है। सब कुछ अनिश्चित है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं कियारा, अक्षय कुमार ने खोली पोल

कियारा के बर्थडे में दोनों के बीच दिखी थी खास बॉन्ड
वहीं कुछ समय पहले कियारा ने अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। अपने बर्थडे के मौके पर कियारा ने सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बेहद अट्रेक्टिव लग रही थीं। अपने बर्थडे पर कियारा ने शानदार पार्टी का आयोजन मुंबई में ही किया जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार उनके बर्थडे बेश के लिए शामिल हुए। इस दौरान कियारा काफी खुश नजर आई और उनकी इस खुशी की वजह एक्टर सिद्धार्थ थें।

जी हां, पार्टी में कई सेलिब्रिटी के बीच कियारा के साथ सिद्धार्थ का बॉन्ड अलग ही नजर आया। जब मीडिया ने सिद्धार्थ औक कियारा को साथ फोटो खिचंवाने को कहा तो दोनों साथ खड़े हुए और पोस देने लगे। वहीं सिद्धार्थ के साथ खड़ी कियारा काफी खुश लग रही थीं। जब वो सिद्धार्थ के साथ पोज दे रही थीं तो उनके चेहरे की खुशी कुछ और ही बया कर रही थी। वहीं उनकी ये खुशी सबने नोटिस की। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि कृष 4 में क्या डडवानी को साइन किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने कियारा को फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया है। बता दें कि फिल्म में दो हिरोइन होंगी जिसमें कृति सेनन लीड एक्ट्रेस होंगी।  हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब कृति, कियारा अडवाणी और रितिक रोशन को बड़े पर्दे पर एक साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

Video: कॉमेडी और ड्रामे का Full package है कियारा की फिल्म इंदु की जवानी का ट्रेलर

कियारा आडवाणी की फिल्म 'इंदु की जवानी' इस तारीख को थिअटर्स में होगी रिलीज 

Sex से ज्यादा कियारा को पसंद हैं ये तीन चीजें, मूवी प्रोमोशन पर ऐसे किया खुलासा

 'शेरशाह' से समाने आया सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार लुक, विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देते आए नजर 

कियारा-सिद्धार्थ ने पूरी की फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग, समाने आया फिल्म का पहला लुक 

अफेयर की खबरों के बीच एक साथ स्पॉट हुए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा 

Video: कॉमेडी और ड्रामे का Full package है कियारा की फिल्म इंदु की जवानी का ट्रेलर 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी, masakali 2.0 को लेकर कहा- लोगों के लिए बहुत आसान होता है... 

'शेरशाह' से समाने आया सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार लुक, विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देते आए नजर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.