नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने भारतीय रॉ फील्ड एजेंट के किरदार को निभाया है। 'मिशन मजनू' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू ने बीते दिन यानी 27 जनवरी को फिल्म की सक्सेस का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए।
'मिशन मजनू' के लिए रखी सक्सेस पार्टी बता दें कि बीते दिन मुबंई में 'मिशन मजनू' की सक्सेस पार्टी रखी गई। जिसमें सिद्धार्थ ने पैपराजी से बात की। ऐसे में जब एक्टर से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया, तो सिद्धार्थ शरमा गए। लेकिन एक्टर ने जल्द ही अपना ब्लश करने वाले अंदाज को छुपा लिया और मिशन मजनू कहकर अंदर चले गए। वीडियो में आप साफ तौर उनके हावभाव देख सकते हैं। आउटफिट की बात करें तो सिद्धार्थ ब्लैक कलर के मैचिंग कार्गो ट्राउजर्स में हमेशा की तरह काफी हैंडसम और कूल लग रहे थे।
View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
कब शादी करेगें सिद्धार्थ और कियारा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'शेरशाह' के बाद से रिलेशनशिप में हैं। खबरों के मुताबिक दोनों इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों में से अभी किसी ने भी इस बारे में ऑफिशियली कुछ भी अनाउंस नहीं किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे। इसके जरिए एक्टर अपना ओटीटी डेब्यू करने को तैयार हैं।
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...