Monday, Oct 02, 2023
-->
sikh-community-angry-with-sunny-leone-biopic-karenji-kaur-the-untold-story

रिलीज से पहले मुश्किल में फंसी सनी लियोन की बायोपिक, 'कौर' शब्द को लेकर हुआ विवाद

  • Updated on 7/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपनी बायोपिक ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ का ट्रेलर लॉच किया था। यह वेब सीरीज सनी के जिंदगी पर आधारित हैं। इस ट्रेलर में करनजीत कौर से सनी लियोन बनने तक के सफर को दिखाया गया। ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉस भी मिला था। लेकिन इन साब के बीच सनी की यह बायोपिक मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है।

सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया दिलीप कुमार के लिए प्यार, लिखे इमोशनल मैसेज

दरअसल, वेब सीरीज के नाम को लेकर एसजीपीसी प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने ऐतराज जताया है। उन्होंने फिल्म में ‘ किरनजीत कौर’ के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।

उनके मुताबिक, सनी लियोन ने अपना धर्म बदल लिया हैं। इसके बावजूद वो अपनी फिल्म में ‘कौर’ शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं। दिलजीत सिंह बेदी का मानना है की इस नाम के इस्तेमाल से वो सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं। उन्होने आपत्ति जताते हुए प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाने का मन बना चुके हैं। 

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

हालांकि फिल्म के मेकर्स या सनी लियोन की तरफ से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वेब सीरीज में सनी खुद अपना किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। आपको बता दें, ये पहली बार होगा जब कोई एक्ट्रेस अपनी जीवनी पर बन रही बायोपिक में काम करती नजर आएंगी।

ZEE 5 एप पर 16 जुलाई से सनी लियोन पर बनी वेब सीरीज शुरू हो जाएंगी। आदित्य दत्त इस वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। इसके साथ ही नमह पिक्चर्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स संयुक्त रूप से इसका निर्माण कर रहे हैं।

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

साल 2011 में सनी ‘बिग बॉस’ सीजन 5 में दिखाई दी थी। इसके बाद उन्हें इस शो के जारिए काफी सुर्खियां मिली थी। सनी का क्रेज देखते हुए महेश भट्ट ने ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए अपनी फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया था। इस फिल्म का नाम ‘जिस्म-2’ था।

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

खैर, शो को शुरू होने में केवल तीन दिन बाकी हैं। अब देखना यह होगा की सनी इस मामले पर क्या जवाब देती हैं साथ ही बायोपिक का नाम कौर से बदल कर कुछ और रखेंगी या नही। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.