Thursday, Jun 01, 2023
-->
singer-anuradha-paudwal-birthday-special-unknown-facts

B'day Spl: पढ़ें, 15 बार बेस्ट प्ले बैक सिंगर के लिए नॉमिनेट हुई अनुराधा पौडवाल की ये दिलचस्प बातें

  • Updated on 10/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की पाश्र्वगायिका अनुराध पौडवाल आज 66 साल की हो गईं हैं। एक समय में अनुराधा ने अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया था कि पूरी दुनिया उन्हीं के भजन सुनने लगी थी। बॉलीवुड और हिन्दी भजनों के अलावा अनुराधा ने पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया और नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं।

Navodayatimesअनुराधा का बचपन से ही संगीत की ओर रुझान था और वह गायिका बनने का सपना देखा करती थी। अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया।

अनुराधा पौडवाल ने वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म 'अभिमान' से अपने करियर की शुरूआत की। अनुराधा लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। आज भी वह लता के गाने सुनना पसंद करती है।

अनुराधा ने अपने भक्तिपूर्ण गीतों के जरिए श्रोताओं के दिलों में खास पहचान बनाई है। लगभग सात वर्ष तक मुंबई में संघर्ष करने के बाद 1980 में फिल्म 'हीरो'  में लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के संगीत निर्देशन में 'तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है' की सफलता के बाद अनुराधा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Singer #AnuradhaPaudwal ji live in #Jabalpur !!! @entertainmentconsultant

A post shared by Entertainment Consultant (@entertainmentconsultant) on Oct 21, 2018 at 9:29pm PDT

अनुराधा पौडवाल की किस्मत का सितारा वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'आशिकी' से चमका। इस फिल्म के सदाबहार गीत आज भी दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

अनुराधा 15 बार बेस्ट प्ले बैक सिंगर के लिए नोमिनेट हुई है। अनुराधा की गयिकी के कई लोग मुरीद हैं। लेकिन अनुराधा ने कभी शास्त्रिय संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#mysurudasara #palace #mysuru #great #Singer #anuradhapaudwal @mysurudasara2018

A post shared by ಹೆಚ್ ಎನ್ ರಮೇಶ್ ಗುಬ್ಬಿ (@hnrameshgubbi) on Oct 16, 2018 at 10:14pm PDT

जब अनुराधा का करियर अपने चरम पर था, तब उन्होंने घोषणा कर दी थी कि अब वो सिर्फ टी-सीरीज के लिए ही गाएंगी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था और सिर्फ भजन गाने लगी थीं। अनुराधा की शादी अरूण पौडवाल से हुई थी। लेकिन उनका नाम गुलशन कुमार के साथ भी जोड़ा गया था। अनुराधा ने लगभग 10 साल से ज्यादा समय तक टी-सीरीज के लिए काम किया था।

उनके गाए हुए भजन आज भी लोगों को पसंद आते हैं। आइए आपको सुनाते है अनुराधा के कुछ मशहूर गाने- 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.