Tuesday, Jun 06, 2023
-->

B'day Special: करियर के शिखर पर पहुंचकर अनुराधा पौडवाल ने इस वजह से छोड़ दी थी प्लेबैक सिंगिंग

  • Updated on 10/27/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म इंडस्ट्री में अनुराधा पौडवाल का नाम बड़ी गायिकाओं में शामिल है। अनुराधा ने न सिर्फ फिल्मों में गाने गाए बल्कि भजन भी गाएं हैं।

अनुराधा का जन्म 27 अक्टूबर 1952 को मुंबई के एक महाराष्ट्रिय ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1973 में अमिताभ और जया भादुड़ी की फिल्म 'अभिमान' के गाने से की थी।

उन्होंने 1976 में अपने करियर से ब्रेक ले लिया था। उसी साल अनुराधा ने मराठी फिल्म 'यशोदा' में भी अपना डेब्यु किया था। बॉलीवुड और हिन्दी भजनों के अलावा अनुराधा ने पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया और नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं।

Navodayatimesअनुराधा 15 बार बेस्ट प्ले बैक सिंगर के लिए नोमिनेट हुई है। अनुराधा की गायिकी के लोग मुरीद हैं। लेकिन अनुराधा ने कभी शास्त्रिए संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली। अनुराधा लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। आज भी वह लता के गाने सुनना पसंद करती है।

अनुराधा पौडवाल के ये गाने आज भी कर देते हैं मदहोश

अनुराधा के बारे में एक बात यह भी है कि उनकी उस फिल्म के गाने बहुत सफल रहे जिनके कम्पोजर लक्ष्मीकान्त प्यारे लाल थे। इनके साथ अनुराधा की अच्छी बॉंडिंग थी। इसके बाद इनकी मुलाकता 'कैसेट किंग' गुलशन कुमार से हुई जिनकी 'तेजाब', 'आशिकी' और 'दिल है कि मानता नहीं' जैसी हिट फिल्मों में अनुराधा ने गाया। टी-सीरीज़ के लिए आर.डी. बर्मन, मोहम्मद रफी और किशोर कुमार जैसे लोगों ने भी काम किया है।

फ़ीमेल सिंगर में सिर्फ अनुराधा ने गुलशन के साथ काम किया है। जब अनुराधा का करियर अपने चरम पर था, तब उन्होंने घोषणा कर दी थी कि अब वो सिर्फ टी-सीरीज के लिए ही गाएंगी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था और सिर्फ भजन गाने लगी थीं। उनके गाए हुए भजन आज भी लोगों को पसंद आते हैं।

अनुराधा की शादी अरूण पौडवाल से हुई थी। लेकिन उनका नाम गुलशन कुमार के साथ भी जोड़ा गया था। अनुराधा ने लगभग 10 साल से ज्यादा समय तक टी-सीरीज के लिए काम किया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.