Sunday, Oct 01, 2023
-->
singer jubin nautiyal new song chaudhary will be release on this date

जुबिन और योहानी का नया सॉन्ग Chaudhary इस दिन होगा रिलीज

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/डिजिटल टीम। पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल और योहानी की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिल रही है। दोनों सिंगर्स मशहूर संगीतकार अमित त्रिवेदी द्वारा संगीतबद्ध किये गए फोक फ्यूज़न 'चौधरी' के लिए मामे खान के साथ नजर आएंगे। यह सॉन्ग 25 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

निर्माता भूषण कुमार हमारे समक्ष एक बार फिर हमारी पसंदीदा  सिंगर्स की जोड़ी जुबिन नौटियाल और योहानी को राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान के फ्यूज़न फोक सॉन्ग चौधरी  के लिए एक साथ लेकर आ रहे हैं  जो  25 जनवरी को रिलीज किया जायेगा । टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत, प्रसिद्ध संगीतकार अमित त्रिवेदी द्वारा संगीतबद्ध  किये गए ,इस गाने को शेल ने  लिखा है। वीडियो ब्रेन द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो में जुबिन और योहानी खुद मामे खान, भाविन भानुशाली और आयुषी वर्मा नज़र आएंगे।

'मणिके' और 'तू सामने आए' जैसे सुपरहिट गानों के बाद एक बार फिर यह जोड़ी इस गाने के साथ धमाल माचने के लिए आ रही है। मामे खान की लोक शैली और अमित त्रिवेदी के संगीत के साथ हमें यकीन है कि यह गाना बहुत हिट होने वाला है।

comments

.
.
.
.
.