Thursday, Jun 01, 2023
-->
singer sunidhi chauhan''''''''s marriage in trouble after 8 years?

क्या सुनिधि चौहान की दूसरी शादी भी आठ साल बाद टूट रही है?

  • Updated on 4/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan)इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि सुनिधि और उनके उनके म्यूजिक डायरेक्टर पति हितेश सोनिक ( Hitesh Sonik) के बीच लगातार दूरियां बढ़ रही है, जिससे अब दोनों ने अलग -अलग रहना भी शुरू कर दिया है। 

राजीव खंडेलवाल ने 'हार्ट बीट' के साथ लॉकडाउन पर शेयर किए अपने जज्बात, देखिए

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक सुनिधि चौहान से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इसपर कोई भी कॉमेंट करने से मना कर दिया। वहीं, पति हितेश ने सफाई देते हुए कहा कि यह जरा भी सच नहीं हैं। हालांकि जब उन्हें बताया गया कि सुनिधि ने इस पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया है तो रितेश ने कहा कि सुनिधि ने इस बारे में सोचा भी नहीं होगा कि ऐसी खबरें भी बनेंगी। ऐसे में उन्हें कुछ समझ नहीं आया होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Earthlings..... 😷

A post shared by Sunidhi Chauhan (@sunidhichauhan5) on Apr 6, 2020 at 6:06am PDT

बता दें कि रितेश और सुनिधि ने आठ साल पहले शादी की थी और दोनों का दो साल का एक बेटा है जिसका नाम तेग है। सुनिधि ने डायरेक्टर बॉबी खान से तलाक के बाद साल 2012 में हितेश से शादी की थी। मनोरंजन और टीवी जगत से जुड़ी ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए नवोदय टाइम्स के साथ बने रहें।
 

comments

.
.
.
.
.