Friday, Mar 24, 2023
-->
smile of actor sachin joshi who bought mallya bungalow increased ed arrested anjsnt

माल्या का बंगला खरीदने वाले एक्टर सचिन जोशी की बढ़ी मुस्किलें, ED ने किया गिरफ्तार

  • Updated on 2/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुरी तरह फंसते जा रहे बॉलीवुड एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी की मुस्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है। 22 करोड़ रुपए के मनी घोटाले के आरोप में ईडी ने सचिन जोशी को गिरफ्तार किया था। जिसपर कोर्ट ने सचिन को 18 फरवरी तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।

आपको बता दें कि पहले तो शनिवार को कई घंटों तक ईडी ने जोशी से पूछताछ की उसके बाद उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन जोशी ने साल 2017 में भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या का बंगला खरीदा था। सचिन ने ये बंगला  करीब 73 करोड़ रूपए में खरीदा था।

हाई कोर्ट का सुशांत राजपूत की बहन के खिलाफ FIR खारिज करने से इनकार

लग चुके हैं ये आरोप
अंजाम, मुंबई मिरर, जैकपॉट, वीरप्पन, अमावस जैसी फिल्मों में कर चुके  सचिन जोशी को ईडी ने ओमकार रिलेटर्स केस में गिरफ्तार किया है। सचिन जोशी भले ही बड़े बिजनेसमैन रहे हो लेकिन उनका विवादों से पुराना नताा है। उनपर कई बार धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। मुंबई के अंधेरी में रहने वाले पराग सांघवी ने जोशी पर 58 लाख की रॉयल्टी नहीं देने का मामला दर्ज कराया था। इतना ही नहीं उनपर ड्रग केस और कंपनी में सैलरी ने देने का भी आरोप लग चका है।

विपुल शाह है सभी मनोरंजन प्लेटफार्म के सफल मास्टर

हो चुकी है इनकी गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की कंपनी ओंकार रियल्टर्स एंड डेवलपर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) को मनी लांड्रिंग (धनशोधन) मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला यस बैंक में ऋण धोखाधड़ी से जुड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि कंपनी के चेयरमैन कमल किशोर गुप्ता तथा प्रबंध निदेशक बाबूलाल वर्मा को बुधवार को मुंबई में धनशोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

SRK प्रोडक्शन की फिल्म 'डार्लिंग्स' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, आलिया भट्ट आएंगी नजर

ईडी ने लगातार 6 दिन तक मारे छापे
जोशी के पिता जे एम जोशी जेएमजे समूह के प्रमोटर हैं, जो आतिथ्य क्षेत्र में काम करने के अलावा गुटखा, पान मसाला और कुछ अन्य उत्पादों के विनिर्माण के व्यवसाय में हैं। सचिन जोशी ने कुछ दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है और उनमें से कुछ का निर्माता है। आयकर विभाग ने समूह और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ लगभग छह दिनों तक कई शहरों में छापे मारे थे और कार्रवाई 13 फरवरी को समाप्त हुई थी। कर विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने कार्रवाई के बाद लगभग 1,500 करोड़ रुपये के ‘‘बेहिसाब’’ लेनदेन का पता लगाया। ओंकार समूह पर झुग्गी पुनर्वास और विकास कार्यों के सिलसिले में धोखाधड़ी करने का आरोप है। रियल्टी समूह ने अपने शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह ओंकार समूह किसी भी उधार मानदंडों और झुग्गी मंजूरी के उल्लंघन में शामिल नहीं है।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.