Wednesday, Mar 29, 2023
-->
smriti irani daughter shanelle irani getting married

बेटी की शादी के लिए Smriti Irani ने बुक किया पूरा किला, देखें 500 साल पुराने इस Fort की तस्वीरें

  • Updated on 2/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी स्टार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी बेटी शनेल ईरानी (Smriti Irani daughter shanelle irani) का कन्या दान करने वाली हैं। जी हां, शनेल शादी करने जा रही हैं। 9 फरवरी को अर्जुन भल्ला संग शनेल सात फेरे लेंगी। दोनों ने साल 2021 में सगाई की थी। वहीं अब दोनों अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

बेटी की शादी के लिए Smriti Irani ने बुक किया पूरा किला
ऐसे में स्मृति ने अपनी राजकुमारी की शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने अपना लाडली की शादी के लिए 500 साल पुराना किला बुक किया है। 

जी हां, स्मृति ईरानी अपनी बेटी की शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में कर रही हैं। खींवसर गांव में स्थित ये किला बेहद खूबसूरत है। शाम के समय में यह किला आपको रोमांटिक माहौल देता है। बता दें कि इस शाही फोर्ट में 71 कमरे और सुइट हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.