नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी एक अलग ही रुतबा रखती है। सेलेब्स भारी संख्या में यहां पहुंचते हैं ,और इवेंट की रौनक बढ़ाते हैं। इस साल की इफ्तार पार्टी में भी सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर तमाम स्टार्स यहां पहुंचे थे। इसी तरह हर साल ईद के मौके पर बाबा सिद्दिकी इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। आखिर बाबा सिद्दिकी कौन हैं जिनसे बॉलीवुड का इतना गहरा नाता है। आइए जानते हैं...
कौन हैं बाबा सिद्दीकी बता दें कि बाबा सिद्दीकी के पिता मुबंई के बांद्रा में घड़ी मैकेनिक का काम किया करते थे। इस काम में बाबा भी अपने पिता के साथ उनका हाथ बंटाते थे। बचपन में पढ़ाई के साथ बाबा की पॉलिटिक्स में भी खासा रुचि हुआ करती थी। साल 1977 में वह मुंबई एनएसयूआई के सदस्य बन गए। इसके दो साल बाद उन्हें महासचिव बनाया गया। बाद में अध्यक्ष बनने के बाद बाबा ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के क्षेत्र में कदम रखा। राजनीति में अच्छी पैठ बनाने के बाद बाबा ने चुनाव लड़ा और विधानसभा तक यात्रा पूरी की। साल 2004 से 2008 के दौरान वह मंत्री भी रहे। इस पूरे इलाके में बाबा का सिक्का खूब चलता है। वर्तमान में इस क्षेत्र से बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी विधायक हैं।
राजनीतिक रुतबा और फिल्मी कनेक्शन यहां तो बात बाबा के राजनीतिक करियर की हुई लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इन सभी में इफ्तार पार्टी और स्टार्स कहां से आ गए। तो आप को बता दें कि बाबा का राजनीतिक क्षेत्र मुबंई का बांद्रा रहा है और ज्यादातर फिल्मी सितारे यहीं से ताल्लुक रखते हैं। इसी दौरान बाबा की मुलाकात सुनील दत्त से हुई। जिसके बाद संजय दत्त से भी उनके संबंध बेहद करीबी हो गए थे। वहीं संजय दत्त और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद सलमान खान से उनकी दोस्ती गहरी हो गई। यहां तक की सलमान ने बाबा सिद्दीकी की प्रॉपर्टी किराए पर भी ले रखी है। यहीं से बाबा ने अपनी इफ्तार पार्टी का आयोजन करना शुरू कर दिया। तभी से इस पार्टी में सिनेमाजगत के सितारों ने शिरकत करनी शुरू कर दी थी और यह चलन आज तक चला आ रहा है।
अंडरवर्ल्ड से रहा गहरा नाता मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा सिद्दीकी का नाता अंडरवर्ल्ड की दुनिया से भी रहा है क्योंकि वह संजय दत्त के करीबी हुआ करते थे। बाबा के ठिकानों पर ईडी की रेड भी पड़ चुकी है। बता दें कि मुंबई स्लम रिहैबिलिटेशन स्कैम में बाबा का नाम भी शामिल था। साल 2017 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी बाबा के घर रेड पड़ी थी।
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस...
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा