Tuesday, Oct 03, 2023
-->
social media sensation ranu mondal new video salman khan film song

Attitude दिखाने के बाद अब वायरल हो रहा रानू मंडल का ये नया वीडियो

  • Updated on 11/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी खूबसूरत आवाज की वजह से रातों-रात स्टार बनी इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) के तेवर इन दिनों कुछ बदले बदले से हैं। जी हां, कुछ समय पहले रानू का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह लोगों को एटीट्यूड दिखाती हुईं नजर आ रही थी। 

Video: जिन लोगों ने स्टार बनाया अब उन्हें ही Attitude दिखा रही हैं रानू मंडल

वहीं रानू का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में रानू  सलमान खान की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके का गाना गा रही हैं।

 

मीडिया को दिखाया attitude
दरअसल, इस वायरल वीडियो में जब मीडिया रानु मंडल से सवाल पूछती है तो वो उन्हें नजर अंदाज कर देती हैं।  जी हां, एक रिपोर्टर ने उनकी तारीफ करते हुए पूछा कि सपने सच होते है, आपको इतने बड़े पैमाने पर सफलता मिली है... कैसा लग रहा है? वहीं सवाल सुनने के बाद रानु मंडल अपने बैग से निकाल कर कुछ खाने लगती हैं और इधर-उधर देखने लगती हैं। इसके बाद वो रिपोर्टर से कहती हैं कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। 

 

 

रानू मंडल की हुई थी दो शादियां
वहीं कुछ दिन पहले रानू के जीवन को लेकर एक ऐसा पहलू सामने आया था जिसे सुनने के बाद रानू के संघर्ष का सच सामने आया। रानू को मशहूर बनाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती (Atindra chakrawarty) ने खुद उनकी कहानी के बारे में बताया है। अतींद्र ने बताया कि, 'रानू की दो शादियां हुई थीं। उनका पहला पति पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला था। वो रानू का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखता था। जब वो 20 साल की थीं तभी से उन्होंने क्लबों में गाना शुरू कर दिया था। लेकिन रानू के पति को उनका क्लब मे गाना पसंद नहीं था। जिसके कारण पति ने उन्हें छोड़ दिया। 

रानू मंडल का फर्स्ट सॉन्ग सोशल मीडिया पर हिट, लोगों ने की जमकर तारीफ

इस गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं रानू 
साल 2003 में बबलू की मौत हो गई थी। बबलू मंडल से रानू को दो बच्चे थे एक बेटा और बेटी। शारीरिक और मानसिक रूप से रानू की हालत काफी खराब थी। रानू की मानसिक स्थिति आज भी ठीक नहीं है। इसी वजह से उनकी बेटी और परिवारवाले उन्हें इस हालत में छोड़कर चले गए थे। आपको बता दें रानू को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर नाम की बीमारी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.