Sunday, Sep 24, 2023
-->
soha-ali-khan-and-kunal-khemu-done-bridal-photoshoot-for-a-magzine

एक बार फिर दूल्हा-दुल्हन बने सोहा और कुनाल, शेयर की तस्वीरें

  • Updated on 3/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बी टाउन के रोमांटिक और क्यूट कपल सोहा अली खान और कुनाल खेमू ने हाल ही में साथ में फोटोशूट करवाया है। दोनों ने ये फोटोशूट दूल्हा-दुल्हन बनकर एक मैगजीन के लिए करवाया है। 

 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

वहीं दोनों ने इस शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। तस्वीर में सोहा मॉडर्न ब्राइड के अवतार में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। सोहा ने बेज और हलकी गुलाबी कलर का लहंगा पहन रखा है, साथ ही कुनाल भी बेज कलर के इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं। 

फरहान अख्तर ने बिना कारण बताये डिलीट किया अपना फेसबुक अकाउंट

 

 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सोहा ने इस शूट की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि हील्स में डांस करना मेरी सुपरपॉवर, शूट के लिए पर्दे के पीछे की ये एक खास तस्वीर। साथ ही कुनाल ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है मैनूं काला चश्मा जचदा नी, पर्दे के पीछे फन शूट।

जैकी भगनानी और कृतिका कामरा में चल रहा अफेयर!

 

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

इन दोनों की तस्वीरों को देख कर तो यही लग रहा है दोनों ने शूट के दौरान काफी मस्ती की होंगी। साथ ही दोनों की केमिस्ट्री उभरकर सामने आ रही है। दोनों साथ इस मॉडर्न ऑउटफिट में बेहद आकर्षित लग रहे हैं।

 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

बता दें कि कुनाल और सोहा ने यह ब्राइडल शूट 'वॉग मैगजीन' के लेटेस्ट अंक के लिए करवाया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.