Monday, May 29, 2023
-->
soha ali khan and kunal khemu welcomes new year 2020 with daughter inaaya

सोहा- कुणाल ऑस्ट्रेलिया में मना रहे New Year, बेटी इनाया भी एन्जॉय करते आईं नजर

  • Updated on 1/1/2020

नई दिल्ली/टीम टिडिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (soha ali khan) मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं। हाल ही में सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सोहा के साथ उनके पति कुणाल खेमू (kunal khemu) और बेटी इनाया (inaaya) भी हैं। बता दें सोहा अपने पति और बेटी के साथ न्यू ईयर एन्जॉय करने ऑस्ट्रेलिया गई हुई हैं। इस तस्वीर में सोहा ने इनाया को गोद में लिया हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए सोहा ने लिखा है- हैप्पी न्यू ईयर 2020।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy New Year 🥳 2020 @khemster2

A post shared by Soha (@sakpataudi) on Dec 31, 2019 at 6:13pm PST

ये हैं कुणाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्रेस 
कुणाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'मलंग' (malang) में नजर आएंगे। ये फिल्म 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor),अनिल कपूर (anil kapoor) और दिशा पाटनी (disha patani) भी हैं। 

B'day Spl: फिल्मों में हाथ अजमाने से पहले बैंक में काम करती थीं सोहा अली खान

कुछ ऐसी है सोहा अली खान की पर्सनल लाइफ
साल 2004 में उन्होंने फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपना डेब्यू किया था जिसमें शाहिद कपूर को उनके ऑपोजिट कास्ट रिया गया था। इसी बीच 2009 में सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात हुई थी। सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिसके बाद वह मुंबई वापस आ गई थीं। बता दें पढ़ाई खत्म करने के बाद सोहा ने बैंक में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है। हर बॅालीवुड कपल की तरह ये दोनों भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और ये फिल्म थी 'ढूंढते रह जाओगे'। उस समय दोनों एक दूसरो को ना तो जानते थे और ना ही एक दूसरे को पसंद करते थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.